*⭕राजधानी में सट्टे बाजों की आई शामत- एसएसपी अजय यादव & टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही-ऑनलाईन सट्टा/जुआ संचालित करते 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 18 सटोरिये गिरफ्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕राजधानी में सट्टे बाजों की आई शामत- एसएसपी अजय यादव & टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*⭕ऑनलाईन सट्टा/जुआ संचालित करते 14 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 18 सटोरिये गिरफ्तार*
रायपुर – रायपुर जिले में जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.07.21 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति थाना तेलीबांधा क्षेत्र में चार पहिया वाहन में घुम – घुम कर सट्टा/जुआ का संचालन करते हुये संबंधितों को सट्टा/जुआ के रकम का चुकारा भी कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम को सटोरियों की पतासाजी कर रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये वाहन को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार स्थित शीतला तालाब पास चिन्हांकित किया गया जो खड़ी थी। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि 03 व्यक्ति वाहन के अंदर सवार थे जो लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन रखें हुये थे। टीम के सदस्यों को देखकर उक्त दोनों व्यक्ति लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन को तत्काल बंद कर दिये। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं अनिल उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटाॅप व मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि उनके द्वारा विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से आॅन लाईन सट्टा/जुआ का संचालन किया जा रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यम से जुआ सट्टा खेलवाने की बात स्वीकार की गई।
एस एस पी अजय यादव
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space