*अपडेट-सड़क हादसे में गंभीर घायलों को रायगढ़ किया गया रिफर मृतिकों के परिजनों को प्रशासन ने दी मुआवजा राशि*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- *सड़क हादसे में गंभीर घायलों को रायगढ़ किया गया रिफर*,
*@मृतिकों के परिजनों को प्रशासन ने दी मुआवजा राशि*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो* अपडेट खबर
आज रायगढ़ के धरमजयगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को तत्कालीक रुप से मुआवजा राशि दी गई है । सदोप सुशील नायक धरमजयगढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबित मिश्रा, स्थानीय प्रशासन व धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर बने हुए हैं।
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दुर्घटना में 6 आदिवासी महिलाओं की जान चली गई।
बता दें रायगढ़ जिले में सोमवार के दोपहर करीब 03:00 बजे थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत सिसरिंगा के पास रैरूमा से पारिवारिक समारोह में शामिल होकर छाल लौट रही पिकअप क्रमांक CG12 AZ 6766 की सामान लदे ट्रक क्रमांक CG0 04 MA 2717 के साथ आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई थी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space