*ट्रक और पिकअप में आमने सामने जोरदार हुआ भिडंत भीषण सड़क हादसे में 6लोगों की गई जान,अन्य हुए घायल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ट्रक और पिकअप में आमने सामने जोरदार हुआ भिडंत*
*@भीषण सड़क हादसे में 6लोगों की गई जान,अन्य हुए घायल*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के पास सड़क दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है ।और 15 से अधिक लोग घायल हैं। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 3 बजे धरमजयगढ़ थाने के सिसिरिंगा घाटी के पास पुलाईआट नामक स्थान पर तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम ए 2717 ने पिकअप को आमने सामने जोरदार ठोकर मार दी ।जिससे पिकअप में सवार4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई,जबकि 1की मौत अस्पताल में हुई ।बताया जा रहा मृतकों में सभी माहीलाएं हैं और छाल क्षेत्र के ग्राम महाराज गंज के निवासी हैं।
बाद में एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे ,जो रैरुमा शादी समारोह में भाग लेकर छाल की ओर लौट रहे थे।पोलिस द्वारा सभी घायलों को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां चार लोगों की हालत गंभीर है ,और उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर करने की तैयारी की जा रही है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटनाकारित ट्रक चालक फरार हो गए हैं।जिसकी पाटतासाजी में पुलिस जुट गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space