*Breaking Korba: शिक्षा मंत्री के प्रभार जिले में… नाले में पड़ा मिला सरकारी स्कूल के बच्चों का यूनिफार्म*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Breaking Korba:
शिक्षा मंत्री के प्रभार जिले में… नाले में पड़ा मिला सरकारी स्कूल के बच्चों का यूनिफार्म
कोरबा-
प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ बड़ा ही भद्दा मजाक हुआ है। उन्हें बांटने के लिए आये गणवेश और पुस्तकों के कोरबा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्या के निर्माणाधीन मकान में मिलने का मामला अभी जांच में है।
वहीं एक नाला में 500 से 700 की संख्या में बच्चों के बिल्कुल नए गणवेश गट्ठर की शक्ल में फेंकने के मामले ने सनसनी फैला दी है। आखिर सरकारी स्कूल के बच्चों के गणवेश के साथ ऐसा कार्य क्यों, किसलिए, किसके द्वारा, किसके इशारे पर किया जा रहा है?
साभार सोशल मीडिया कोरबा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space