*जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल एवम युवा नेता मिडिया प्रभारी कांग्रेस असलम खान ने डॉक्टर शक्राजीत नायक को दी भावभीनी श्रद्धांजली*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल एवम युवा नेता मिडिया प्रभारी कांग्रेस असलम खान ने डॉक्टर शक्राजीत नायक को दी भावभीनी श्रद्धांजली*
*@धरमजयगढ़ से नावापाली पहुंचकर उनके सुपुत्र विधायक प्रकाश नायक को बंधाया ढाढस*
*असलम खान धरमजयगढ़*,- रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के पिता दिवंगत पूर्व मंत्री डॉक्टर शक्राजित नायक को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।सभी कांग्रेस समर्पित नेता ,कार्यकर्ता सहित सभी वर्ग से उनके शुभचिंतक कद्दावर नेता शक्राजित को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में आज रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धरमजयगढ़ मनदीप सिंह कोमल ,युवा नेता मिडिया प्रभारी कांग्रेस असलम खान के साथ एनएस यू आई छात्र नेता अमित आनंद, बिंकल विश्वास, हर्षमंदर दास ने डॉक्टर नायक के गृहग्राम नावापाली पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।वहीं उनके सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को ढाढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space