*सुरजपुर- जिले में जारी है,अवैध लकड़ी कटाई का कारोबार नायब तहसीलदार ने किया कार्यवाही लकड़ी से भरी ट्रेक्टर किया गया जब्त*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सुरजपुर
मामला लखनपुर के अंतर्गत बीते दिन1 जून दिन मंगलवार को ग्राम गुमगरा के पास निरीक्षण में निकले मैप तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी और सुश्री श्रुति धुर्वे के द्वारा महिंद्रा की दोष ओल्ड ट्रैक्टरों में नीलगिरी की इमारती लकड़ी से भरी वाहन जा रही थी, मौके पर पूछताछ करने पर किसी प्रकार का दस्तावेज चालकों के द्वारा नहीं उपलब्ध कराने पर नायब तहसीलदार डॉक्टर एजाज हाशमी और सुश्री श्रुति धुर्वे के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर थाना के सुपुर्द किया गया है, वही उक्त नीलगिरी की इमारती लकड़ी ग्राम परसोडी कला से पर्सनल भूमि से कटाई कर आनेत्र दूसरी ग्राम में ले जाने का प्रयास किया जा रहा था ।
वहीं नायब तहसीलदार के द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर को पत्र प्रेषित की गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space