नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *धरमजयगढ़- धुलचौक में बेचा जा रहा खुलकर अवैध कच्ची शराब और गांजा, वाहन चालक जमकर कर रहे सेवन इसी वजह से हो रहे ज्यादातर हादसे,ट्रेलर चाक ने पेड़ को मारी ठोकर** – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*धरमजयगढ़- धुलचौक में बेचा जा रहा खुलकर अवैध कच्ची शराब और गांजा, वाहन चालक जमकर कर रहे सेवन इसी वजह से हो रहे ज्यादातर हादसे,ट्रेलर चाक ने पेड़ को मारी ठोकर**

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*नशे की हालत में ट्रेलर चालक ने पेड़ को मारी ठोकर केबिन में फंसा ड्राइवर*।

*@धुलचौक में बेचा जा रहा खुलकर अवैध कच्ची शराब और गांजा, वाहन चालक जमकर कर रहे सेवन इसी वजह से हो रहे ज्यादातर हादसे*

*असलम खान धरमजयगढ़* :-

छाल से खरसिया मुख्यमार्ग मे कोयलालोड ट्रेलर की गति कम होने नाम नहीं ले रहा आये दिन छाल क्षेत्र में कोयला गाड़ियों की दुर्घटना सामने आ रही है !वाहन चालक नशे की हालत मे वाहन चलाते रहते है, जिससे खुद तो दुर्घटना का शिकार हो रहे तो कभी सामने से आ रहे दो पहिया, चार पहिया व पैदल चलने वाले भी इनके चपेट मे आ जाते हैं।जिस पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया।

बुधवार दोपहर ढाई बजे छाल से खरसिया मार्ग पर छाल की ओर से आ रही टेलर क्रमांक ओडी 16 ई 5922 खेदापाली शिशु मंदिर के पास तेज गति से ट्रेलर पेड़ से जा टकराया जिससे वाहन चालक पुनी राम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी बोतलदा को गंभीर रूप से चोट आई वहीं चालक पुनिराम साहू केबिन मे जा फसा जिसे छाल पुलिस व ट्रांस्पोटरो के सहयोग से गैस कटर से वाहन का केबिन काटकर बड़ी मशक्कत के बाद निकला गया।

जिसके बाद तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ भेजा गया आपको बतादे की घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन मार्ग किनारे वृहद महुआ का पेड़ को टक्कर मारते केबिन डाला से अलग हो गया और कोयला से भरी डाला पलट गया मौक़े पर छाल पुलिस पहुंच कर कार्यवाही किया गया।

दुर्घटना वाहन STLL कम्पनी कि है जो छाल से कोयला लोड करके JSPL कम्पनी जाने के लिए निकला था जो कि छाल खदान से महज एक कि.मी. कि ही दुरी मे ट्रेलर वाहन चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गया वही भीड़ मे लोग बता रहे थे कि चालक इतने नशे थे कि खुद पे काबू नहीं कर पा रहा था तो गाड़ी का सम्हालेगा। यंहा छाल एसईसीएल खदान के वाहन प्रवेश द्वार धुलचौक के पास झोपड़ी में खुलकर अवैध कच्ची महुआ शराब व गांजा बेचते है जिससे कि ये ट्रेलर चालक वँहा से इन नशीली प्रदार्थो का सेवनकर खदान में वाहन चलाते है और मार्गो में फर्राटे भरते है जिससे ज्यादतर हादसे होते है। लॉक डाउन के कारण सड़क ज्यादातर खाली होने से कोल परिवहन गाड़ियां फर्राटे भर रहे जिसमे गाड़ी पलटने कि घटना सामने आ रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031