*🎯खरसिया पर्दाफाश न्यूज ब्रेकिंग🎯खरसिया रैक पॉइंट में मजदूरों के जान को खतरे में डाल के कराया जा रहा है – आयरन ओर के रैक अनलोडिंग का कार्य*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯खरसिया पर्दाफाश न्यूज ब्रेकिंग*
*🎯खरसिया रैक पॉइंट में मजदूरों के जान को खतरे में डाल के हो रहा – आयरन ओर के रैक अनलोडिंग का कार्य*
*🎯न मजदूरों को दिया गया है मास्क,न ही सेनीटाइजर की है व्यवस्था,ठेकेदारों की लापरवाही का वीडियो हुआ वायरल* *🎯पापी पेट के खातिर अपना जीवन खतरे में डाल के काम करने मजबूर है मजदूर*
*🎯खरसिया / खरसिया के विवादास्पद कोल साइडिंग एवं मालधक्का में सैकड़ों मजदूरों के सुरक्षा साधनों के आभाव में आयरन ओर खाली कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । उक्त वीडियो को जनता कांग्रेस जे के युवा नेताओं के द्वारा वायरल करते हुए मजदूरों के जिंदगी पर कोरोना के संक्रमण के खतरे पर सवाल उठाते हुए खरसिया के आयरन एवं कोयला रैक ठेकेदार संजय मित्तल एवं कालू मित्तल के ऊपर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोरोना गाइड लाईन का उल्लंघन खुलेआम किये जाने का भी आरोप लगाया है।
*सूत्रों की माने तो उक्त मजदूर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण के लिए चर्चित जांजगीर चाम्पा जिले के बताए जा रहे है। सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बिना मास्क एवं बिना सोशल डिस्टेन्स बिना हेलमेट बिना जूता के काम करवाया जा रहा जिससे संक्रमण एवं मजदूरों के सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए खरसिया के ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।समीपस्थ वार्ड वासियों द्वारा बताया गया की ये मजदूर गुटखा,तम्बाखू,गुड़ाखु पानी शराब पीने वार्ड में भी घूमते देखे गए हैं।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space