*सेवा परमो धर्म – मारवाड़ी युवा मंच की सराहनीय पहल-मारवाड़ी युवा मंच शाखा खरसिया द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध है जरूरतमंद सम्पर्क कर सकतें हैं जानिए कैसे ले सकतें है लाभ…**
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मारवाड़ी युवा मंच शाखा खरसिया द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सेवा*
सतत जनसेवा में लगने वाला यह संगठन हर विपरीत परिस्थितियों में खरसिया वासियों के साथ खड़ा है जगदीश मित्तल जी ने बताता विगत 15 वर्षो से हम लोगों की हर तरह की सेवा के लिए ततपर रहते है आज इस वैश्विक महामारी के दौर में हम आप सभी के उचित आवश्यक सहयोग के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े हुए है एक बार याद जरूर करेंगे- जगदीश मित्तल अध्यक्ष
मारवाड़ी युवा मंच खरसिया शाखा द्वारा विगत 15 वर्षो से 24 घंटे 365 दिन निरंतर नगर सहित आसपास के गांव मे निशुल्क ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।आज कोविड 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए जिसको भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो वे तत्काल मारवाड़ी युवा मंच खरसिया शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
संपर्क करें:-
*1.जगदीश मित्तल (अध्यक्ष) 9893303798*
*2. गगन अग्रवाल* *( प्रभारी)* *8770491316*
*3* *संजय बंसल* *(प्रभारी)* *9329493575*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space