*छत्तीसगढ़ में पटवारियों का आतंक – न्यायधानी में पटवारी के शोषण से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या* *रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पटवारी पर लगाया आरोप, एसडीएम ने किया सस्पेंड*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*न्यायधानी में पटवारी के शोषण से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या* *रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पटवारी पर लगाया आरोप, एसडीएम ने किया सस्पेंड*
बिलासपुर -: तख़तपुर में पटवारी से तंग आकर एक किसान ने आत्महत्या कर लिया है. किसान ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने के कारण फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर लिया है. मृतक किसान के पास एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में पटवारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मृतक ने लिखा है कि जमीन की पर्ची बनाने पटवारी 5 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.
पूरा मामला तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजाकपा का है. जहां जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से किसान परेशान था. मृतक छोटू राम कैवर्त जमीन की बिक्री के लिए पिछले 6 महीने से पटवारी का चक्कर काट रहा था. लेकिन पटवारी जमीन की पर्ची बनाने के लिए किसान से 5000 रुपए की घुस मांग रहा था. मृतक किसान की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डेढ़ महिने बाद भी नहीं बना पर्ची – रज्जु कैवर्त
मृतक के बेटे रज्जु कुमार कैवर्त ने बयान बताया की आत्महत्या करने का कारण सुसाइड नोट में लिखा हुआ है. जमीन की पर्ची एक-डेढ़ महीने पहले गुम हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए हम लोग पटवारी के पास गए थे. पर्ची बनाने के लिए पटवारी को 5 हजार रुपए भी दिए थे. लेकिन आज डेढ़ महीने के बाद भी पर्ची नहीं बना है. पटवारी का कहना है सिर्फ ऑनलाइन हुआ है. पर्ची नहीं बनाने के कारण ही पिता ने आत्महत्या कर लिया है. पटवारी का नाम उत्तम प्रधान है.
एसडीएम ने पटवारी को किया सस्पेंड
इस पूरे मामले में पटवारी पर लगे गंभीर आरोप के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गई है. कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशानुसार एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने पटवारी उत्तम प्रधान हलका नं 10 निगार बंद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
सोसाइड नोट हुआ बरामद – एसपी प्रशांत अग्रवाल
वहीं इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि छोटू राम कैवर्त नाम के एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मौके से हमें एक सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे विवेचना जारी है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space