नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *भाजपा पार्षद दल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया निगम में विरोध प्रदर्षन* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*भाजपा पार्षद दल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया निगम में विरोध प्रदर्षन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भाजपा पार्षद दल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया निगम में विरोध प्रदर्षन

रायगढ़/नगर निगम की गुंगी बहरी सरकार को जगाने एवं अपने चार सूत्रीय मांगो को लेकर भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने निगम कार्यालय के सामने मुख्य द्वार के पास धरना दिया। शहरी आबादी एवं नजूल भूमि का निःषुल्क पट्टा प्रदाय, निगम संपत्तिकर को आधा करना, निर्मीत प्रधानमंत्री आवास को अतिषीघ्र पात्र हित हितग्राहियो को आंबटन, घोषणा पत्र के अनुरुप वृद्धा पेंषन राषि क्रमषः 1000 एंव 1500 रुपये प्रदान ये चार ऐसी मांगे है, जिस पर अमल करने हेतु पूर्व में पार्षद दल के द्वारा लिखित आवेदन देकर तत्काल निराकरण की मांग की गई थी परंतु अपने निष्क्रिय कार्यप्रणाली की वजह से पुरे प्रदेष में चर्चित निगम कार्यालय के अधिकारी एवं सत्ताधीष जनप्रतिनिधि कुंभकरणीय निद्रा में सोये हुये है। जनता जर्नादन के हितो की रक्षा के लिये एवं चीर निद्रा में सोई हुई शहर सरकार को जगाने भाजपा ने आज विरोध प्रदर्षन का शंखनाद कर दिया। जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, भूपेष सरकार होष में आओ, संपत्तिकर आधा करना होगा, गरीबो को मकान देना होगा, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। इन गगन भेदी नारो से आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने निगम की सोई सरकार को जगाने का कार्य किया। राज्य सरकार एवं शहर सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संपत्तिकर आधा करने की बात एवं वृद्धा पेंषन के हितग्राहियो को पेंषन की राषि बढ़ाकर 1000 एवं 1500 करने की बात कही थी, परंतु झुठ एवं फरेब कर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को जनता के हितो से कोई सारोकार नही। आज प्रदेष की जनता कांग्रेस द्वारा किये गये हर झुठे वादे की हकीकत जान गई है। आज के धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेष भाजपा मंत्री एवं युवाओ के आदर्ष ओपी चौधरी ने कहा कि छ.ग. गठन के बाद हुये प्रथम चुनाव से लेकर लगातार हेट्रिक बनाते हुये यहॉ की जनता ने तीन बार हमे सरकार बनाने का अवसर दिया। कांग्रेस इस बात को समझ गई थी कि यहॉ की भोली भाली जनता को जब तक बरगला कर, झुठे वादों का पुलींदा जिसे इन्होने घोषणा पत्र का नाम दिया था। ये सत्ता में नही आ पायेगें इसलिय सत्ता मोह की मद में इन्होने यहॉ कि जनता जनार्दन को इतने झुठे वादे कर डाले जिसे इन्हे पुरा करने में कोई रुची नही है। हमें जनता की आवाज बननी होगी। प्रदेष कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि अब यहॉ कि सरकार को जगाने के लिये हल्ला बोल करना ही होगा। शहर सरकार को अतिषीघ्र जनता जनार्दन के हित में निर्णय लेना होगा अन्यथा भाजपा सड़क में उतरकर विरोध करती रहेगी। जिला भाजपा के महामंत्री अरुणधर दिवान ने कहा कि ढाई वर्ष तो बीत गये, अब तो मुख्यमंत्री बदलने का वक्त आ गया फिर भी इनको अपने घोषणा पत्र की चिंता नही है। जनता सब देख रही है वक्त आने पर हिसाब तगड़ा करेगी। जिला महामंत्री सतीष बेहरा ने कहा कि यदि निगम प्रषासन हमारे इन चारो मांगो को पुरा नही करती है तो पुरी जिला भाजपा पार्षद दल के साथ सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पुनम सोलंकी ने कहा कि निगम सरकार जो भेदभाव वाली कार्यप्रणाली अपना रही है वो बिल्कुल भी तर्क संगत नहीं है। सत्तापक्ष से जुड़े पार्षदों के वार्डो में कई कार्य स्वीकृत किये जा रहे है एवं विपक्ष दलो के पार्षदों के वार्ड में विकास शुन्य है। इसी भेदभाव पूर्ण कार्यप्रणाली का विरोध करने हम सब यहॉ आये है। उपनेता प्रतिपक्ष सीनू राव ने अपने चीर परिचित अंदाज में निगम सरकार की तानाषाही का विरोध किया और कहा कि गर्मी की शुरुवात हो गई पर इस सुघर रायगढ़ में पानी की किल्लत चालू हो गई है। निगम सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है। निगम प्रषासन जल्द ही गरीबो के आवास में बुल्डोजर चलाना बंद करे नही तो परिणाम घातक हो सकते है। निगम के सचेतक अषोक यादव ने कहा कि शहर सरकार अपने घोषणा पत्र का अमल ईमानदारी से करे, गरीबों को अतिषीघ्र आवास आबंटित संपत्तिकर आधा कर, शहर सरकार अन्यथा विरोध का स्वर उंचा होगा।
आज के धरना कार्यक्रम में प्रदेष भाजपा मंत्री युथ आईकान ओ.पी. चौधरी, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, जिला भाजपा के महामंत्री द्वय अरुणधर दीवान, सतीष चन्द्र बेहरा, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, आषिष ताम्रकार, कौषलेष मिश्रा, बब्बल पाण्डेय, भाजपा नेताओं में विवेकरंजन सिन्हा, सुगमचंद फरमानिया, आलोक सिंह, सुरेष गोयल, गुरविंदर सिंह घई, पवन शर्मा, श्रीकांत सोमावार, अनुपम पाल, अरुण कातोरे, रविन्द्र सिंह भाटिया, विकास केड़िया, मंजुल दिक्षीत, दिबेष सोलंकी महेष शुक्ला, शत्रुघन पटेल, पंकज कंकरवाल, शषिकांत शर्मा, सुमीत शर्मा, प्रदीप राठौर, के.संजीत राव, अंषु टुअेजा, प्रवीण द्विवेदी,, सावन चौहान, मनीष गांधी, सौरभ, कु. पुजा शर्मा, शैलेष माली, राजू सिंह, पप्पू यादव, जितेन्द्र केंवट, विक्रम दास, खगेष देवांगन, रवि शर्मा, सौरभ वासनिक, नबिंदर सिंह, गगन सिंह, महिला पार्षदों में श्रीमती पुनम सोलंकी,(नेता प्रतिपक्ष), ईषकृपा तिर्की, नवधा मिरी, नीलम रंजू संजय, रिमझिम मुक्तिनाथ बबुआ, शैल मिश्रा, सुमित्रा खोलू सारथी, पुष्पा साहू, भाजपा पार्षदों में सानु राव(उपनेता प्रतिपक्ष), अषोक यादव, नारायण प्रसाद पटेल, पदुम लाल परजा, मो.नवब खान(नब्बू), महिला मोर्चा से शीला तिवारी, शोभा शर्मा, त्रिवेणी डहरे, सुषीला चौहान, वदना केषरवानी, दुर्गा देवांगन, लक्ष्मी विष्वास, यषवंती पंडा, आषिया बानो, हेमकुवंर सारथी, नेहा देवांगन, कमला महतो, सीता सिंह, शंकुतला रतेरिया, हेमलता, ममता मंडल, कलावति, रेखा राजभर, रीता निषाद, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ से मितेष शर्मा,(नगर मंडल अध्यक्ष), आकाष शर्मा, ओंकार तिवारी, सतनाम सिंह, अंष सोनी, संदीप वानी, अनीस सिंह राजपुत, मनीष बरेठ, दिलराज, गौरव चौहान, मोनू सारथी, बबलू सारथी, चिंटु सारथी, अविनाष चौहान, षिवम आचार्य, विषाल ठाकुर, ऐष्वर्य नामदेव, विनय मिश्रा, अभय गुप्ता, नरेष सारथी, अंकित मिश्रा, शषिभूषण चौहान, खगेष देवांगन, अभिलाष कछुवाहा, अभिषेक नामदेव, चंदन, रामजाने भारद्वाज, संजय अग्रवाल, चिराग सिंघानिया, नवल पटेल उपस्थित थे।
आज के विरोध प्रदर्षन कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप राठौर ने किया एवं आभार सीनू राव ने किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30