*NSUI का पूर्व जिलाध्यक्ष गया जेल,बड़े नेताओं और अधिकारियों से सबंध होने का हवाला देकर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*NSUI का पूर्व जिलाध्यक्ष गया जेल,बड़े नेताओं और अधिकारियों से सबंध होने का हवाला देकर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी*
*पूर्व जिलाध्यक्ष हलीम खान क्या और भी ठगी की अपराध को दे चुका है अंजाम*
जांजगीर।सुकमा जिले के ग्राम पाकेला के अशोक कुमार यादव से नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख रूपए की ठगी करने वाले एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष को कोतवाली पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
मामले को लेकर मिली जानकारी में हलीम खान जो कि दंतेवाड़ा में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुका है जो बड़े नेताओं और अधिकारियों से अपना अच्छा सबंध बताकर सुकमा जिले के युवक अशोक कुमार यादव पिता मंगलराम को श्रम विभाग में नौकरी लगाने का दावा किया था।तथा कुल 2 लाख रुपए में सौदा करके अशोक से हलीम ने 2 लाख रुपए यैठ लिया। न ही अशोक का नौकरी लगा न ही अशोक को हलीम ने पैसा वापस किया।जिसके बाद थक हारकर अशोक ने हलीम के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की।
उक्त शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष हलीम खान के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया।जिसके बाद आरोपी की पतासाजी करके हलीम खान को गिरफ्तार किया गया।कोतवाली पुलिस ने आरोपी हलीम से ठगी का 1 लाख रुपए भी बरामद कर लिया है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेताओं के इर्दगिर्द रहकर हलीम खान बडे नेताओ से अपने संबंध का हवाला देकर काम करवाने के ऐवज में कई लोगो से पैसा यैठ चुका है किंतु हलीम खान की पहुच और रसूख देखकर पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में नही की गयी है।बताया जा रहा है कि ठगी का आरोपी हलीम खान बुलेट का मिस्त्री रह चुका है वर्तमान में इसका आटोपार्ट्स का दुकान है।हलीम खान के पास लग्ज़री टॉप मॉडल स्कोर्पियो,इनवो,थॉर जीप वाहन है जमीन जायदाद है जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि इसके पास आय से अधिक संपत्ति है।यह भी जानकारी है कि कई सरकारी अधिकारी कर्मचारियों से तबादला के ऐवज में हलीम पैसा यैठ चुका है हालांकि फ़िलहाल उक्त आरोपी को ठगी के जुर्म में जेल दाखिल कराया गया है लेकिन अगर पुलिस इस आरोपी के बारे में तफदिश करती है तो कई मामले सामने आ सकते है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space