*राकेश नारायण का गिरौधपुरी धाम मड़वा में होगा सम्मान,शुभचिंतकों ने दिया बधाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🎊 *राकेश नारायण का गिरौधपुरी धाम मड़वा में होगा सम्मान*
************
*प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन प्रांतीय इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से विविध क्षेत्रों में ख्यातनाम/सक्रिय/सफल/सेवारत दो-दो व्यक्तियों का राज्य स्तर पर सम्मान प्रदान किया जाना है।*
*इसमें रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील से लेखक, कवि, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन इकाई खरसिया के संरक्षक राकेश नारायण बंजारे का साहित्यिक श्रेणी में सम्मान समारोह हेतु आमंत्रण प्राप्त हुआ है।*
*स्वयं सतनामी समाज के गौरव एवं यशस्वी प्रांताध्यक्ष महोदय श्री एल.एल.कोशले साहब जी ने कॉल करके उन्हें गिरौदपुरी धाम मड़वा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया है जो खरसिया क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।*
*उल्लेखनीय है कि राकेश नारायण लेखन के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। विविध पत्र-पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में उनके लेख प्रकाशित होते रहें हैं। रायपुर से प्रकाशित सतनाम संदेश पत्रिका में उनके सामाजिक विचारों को स्थान मिलता रहा है। इसके अलावा वे सामाजिक क्षेत्र में भी सदैव से सक्रिय हैं।*
*राज्य स्तर पर संगठन द्वारा सम्मान प्रदान किए जाने के लिए आमंत्रण प्राप्त होने पर सहयोगियों में हर्ष व्याप्त है।*
*-अध्यक्ष इंद्रा बघेल एवं सभी पदाधिकारी, सदस्य गण प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन तहसील इकाई खरसिया, जिला रायगढ़ छग. ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाइयां दी हैं।*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space