*सक्रियता-जोन क्रमांक 02 के अध्यक्ष और कमिश्नर ने मोटर सायकल में भ्रमण कर वार्ड के निर्माणाधीन कार्यो का लिया जायजा,एक बार फिर कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जोन क्रमांक 02 के अध्यक्ष और कमिश्नर ने मोटर सायकल में भ्रमण कर वार्ड के निर्माणाधीन कार्यो का लिया जायजा,एक बार फिर कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया*
रायपुर।
नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा और जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने ज़ोन के अंतर्गत आने वाले शहीद हेमू कालाणी वार्ड में चल रहे विकास कार्यों का दुपहिया वाहन से स्थल में पहुचकर निरीक्षण किया।
आज ही वार्ड शहीद हेमू कल्याणी के अंर्तगत पंचायत भवन में “तत्काल समस्या समाधान वाहन” लेकर पहुंचे पार्षद बंटी होरा ने वहां के नागरिकों के द्वारा बताई गयी बिजली की समस्या का तत्काल निराकरण करने की अनुसंशा की। और वार्ड में प्रथम बार निकले ” तत्काल समस्या समाधान वाहन ” में प्राप्त हुए 28 आवेदनों का नया राशन कार्ड बना कर वितरित किया ।
लगातार ‘तत्काल समस्या समाधान वाहन “को अपने बीच पाकर जनता उत्साहित नज़र आ रही है । और जब समस्या का तत्काल निराकरण होता है तो ऐसे अभियान की प्रशंसा वार्डवासियों द्वारा की जाती है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space