प्रबंधन ने नियमो की उड़ाई धज्जियां-एमजी कालेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश नियमों की धज्जियाॅं उड़ाते हुए कम अंक प्राप्त विद्यार्थी को दिया गया प्रवेश, अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को काउसलिंग से प्रवेश का आरोप।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एमजी कालेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश नियमों की धज्जियाॅं उड़ाते हुए कम अंक प्राप्त विद्यार्थी को दिया गया प्रवेश, अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को काउसलिंग से प्रवेश का आरोप।
खरसिया।
महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय खरसिया के प्राचार्य द्वारा एम.एस.सी. रसायनशास्त्र में कम अंक वाले छात्र को प्रवेश नियमों को ताक में रखते हुए प्रवेश दिया गया है जबकि उससे अधिकतम अंक पाने वाले तीन छात्राओं को कालेज प्रबंधन द्वारा काउसलिंग करके प्रवेश दिया जाना भी कालेज प्रबंधन के अनियमिताओं को पूरी तरह उजागर कर रहा है। इस संबंध में जब कालेज के प्रिसिपल से जानकारी ली गई तो उन्होने गोल मोल जवाब देते हुए ऐसा दुबारा नहंी होने की बात कही।
विदित हो कि महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय में एम.एस.सी पूर्व रसायनशास्त्र की कक्षा में प्रवेश लेने वालो छात्र-छात्राओं को कालेज प्रबंधन द्वारा प्रवेष नियमों को ताक में रखते हुए कम अंक पाने वाले छात्र एवं जिनका नाम ही प्रवेश लेने वाले संभावित छात्र छात्राओं की सूची में नहीं था उसे प्रवेश दिलाने का कारनामा किया गया है। इसकी जानकारी जब हुई जब आईटीआई कार्यकर्ता चूडामणी यादव ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत महात्मा गांधी ष्शसकीय महाविद्यालय के शिक्षण सत्र 2020-21 के एम.एस.सी रसायन शास्त्र पूर्व में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की सूची प्राप्त की। महाविद्यालय के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिये एम.एस.सी. रसायन षास्त्र पूर्व में 25 छात्र छात्राओं का कोटा निर्धारित है। जिसके तहत कालेज प्रबंधन द्वारा प्रवेष लेनेवाले छात्र छात्राओं का पहला लिस्ट 23 छात्र छात्राओं का सूची का प्रकाषन दिनांक 17.12.2020 को प्रकाशित किया गया जिसमें कट अप 67.08 प्रतिशत रहा इसके पश्चात दूसरी सूची दिनांक 19.12.2020 को निकाली गई जिसमें 64.44 प्रतिशत कटअप रहा जिसमें 22 छात्र छात्राओं की नाम अंकित रहा इसके पश्चात कालेज प्रबंधन द्वारा 4 और लिस्ट निकाला गया जिसमें अंतिम सूची में कटअप 57.72 प्रतिषत रहा। इसके बावजूद भी कालेज प्रबंधन द्वारा ऐसे छात्र को एडमिशन दे दिया गया है जिसका नाम चयन सूची में था ही नहीं। इस प्रकार कालेज प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए प्रवेश नियमों का दरकिनार रख कर उच्चशिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र के महाविद्यालय में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रवेष दिया गया। जो घोर अनियमितता को दर्षाता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space