🎯खरसिया नगरपालिका के द्वारा गरीब परिवारों को नोटिश। अटल आवास में काबिज रहने वाले परिवारों को मकान खाली करने 7 दिवस का अल्टीमेटम….क्या कहा नपा उपाध्यक्ष और सी एम ओ खरसिया ने?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯खरसिया नगरपालिका के द्वारा गरीब परिवार जो अटल आवास में काबिज हैं वाले परिवारों को मकान खाली करने नोटिश….जानिये क्या कहा नपा उपाध्यक्ष और सी एम ओ खरसिया ने।*
*🔻खरसिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी का तुगलकी फरमान 50 गरीब परिवारों को अटल आवास खाली करने दिया अल्टीमेटम, गरीबों के व्होट से कुर्सी पाने वाले कांग्रेसी जनप्रिनिधि अब गरीबों को हटाने कर रहे साजिश,वार्ड 1 में रेल्वे द्वारा मकान तोड़ने पर तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया,पूर्व एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने किया था व्यवस्थापन,आंदोलन के तैयारी में प्रभावित परिवार।*
*🎯जब अटल आवास के नोटिश प्राप्त परिवार खरसिया नगरपालिका पहुँचे उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष के अनुपस्थिति में राजेश सहिस उपाध्यक्ष से मिलकर अपनी पीड़ा बताया तब नपा उपाध्यक्ष ने विधिवत आवेदन कर उन्ही परिवार को ही कमरे विधिवत देने का आश्वासन दिया वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे ने कहा कि परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखकर इस पर विचार किया जायेगा, अगर परिषद ने प्रस्ताव स्वीकार कर लेगी तो अलॉटमेंट कर दिया जायेगा।*
*🎯 अटल आवास के रहवासी जिनको नोटिश दिया गया है वो नपा उपाध्यक्ष द्वारा सुझाये गए रास्ते पर चलने तैयार है वही उन्हें इस बात की भी चिंता है कि उन्हें 7 दिवस के भीतर मकान खाली करने कहा है उस पर क्या रस्ता निकलेगा अब यह तो वक्त ही तय करेगा क्योकि परिषद में बात रखने की तय समय सीमा अधिकारी द्वारा नही बताई गई है?*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space