नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खरसिया के डभरा मुख्य मार्ग के तहत रायगढ़ चौंक से छोटे मुडपार तक तथा छोटे मुड़पार-कलमी सड़क निर्माण करने एवं रेलवे साइडिंग तथा रेलवे बाईपास मार्ग में नियमित पानी छिडकाव कराये प्रशासन- मोनू केसरी – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

खरसिया के डभरा मुख्य मार्ग के तहत रायगढ़ चौंक से छोटे मुडपार तक तथा छोटे मुड़पार-कलमी सड़क निर्माण करने एवं रेलवे साइडिंग तथा रेलवे बाईपास मार्ग में नियमित पानी छिडकाव कराये प्रशासन- मोनू केसरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

खरसिया के डभरा मुख्य मार्ग के तहत रायगढ़ चौंक से छोटे मुडपार तक तथा छोटे मुड़पार-कलमी सड़क निर्माण करने एवं रेलवे साइडिंग तथा रेलवे बाईपास मार्ग में नियमित पानी छिडकाव कराये प्रशासन- मोनू केसरी

खरसिया 20 जनवरी : खरसिया विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से एक महत्वपूर्ण समस्या खरसिया-छोटे मुड़पार जर्जर मार्ग के निर्माण, ग्राम छोटे मुड़पार से ग्राम कलमी तक सड़क डामरीकरण कार्य एवं खरसिया रेलवे साइडिंग एवं रेलवे बाईपास मार्ग में दिन में 3 से 4 बार नियमित से पानी छिड़काव करने की मांग करते हुए जोगी कांग्रेस के खरसिया नगर अध्यक्ष-मोनू केसरी ने जिलाध्यक्ष रायगढ़ के नाम का ज्ञापन, खरसिया अनुविभागीय अधिकारी को सौंपकर अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग करते हुए चेतावनी दिया, कि यदि उक्त जनहित की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो जोगी कांग्रेस खरसिया-छोटेमुडपार मार्ग पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। जिसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
विदित हो कि खरसिया नगर के खरसिया डभरा मुख्य मार्ग के रायगढ़ चौंक से छोटे मुड़पार तक की हालत इतनी दयनीय व जर्जर हो चुकी है, कि लोगों द्वारा इस मार्ग से जाने बजाय, अपने जान को जोखिम में डालकर नहर पार वाले मार्गों से आना जाना करते हैं। इस संबंध में हमारे द्वारा कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री, क्षेत्रिय विधायक, एसडीएम, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, किंतु इसके बावजूद भी आज दिनांक तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाना लोगों के समझ से परे है। जबकि इस मार्ग के निर्माण हेतु तात्कालीन विधायक एवं वर्तमान केबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, किंतु आज तक उक्त मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का खरसिया- डभरा- चंद्रपुर- मालखरौदा विकासखण्डों के विभिन्न गांवो में आना जाना होता है। इस मार्ग की हालत ऐसी है, कि थोडी-सी बरसात हो जाये, तो पूरा मार्ग कीचड़ से लबालब हो जाता है। वहीं बाकि समय में पूरा मार्ग धूल से भरा हुआ रहता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को सांस-संबंधी बिमारियाॅं भी हो रही है। इसलिये इस मार्ग का निर्माण जनहित में अतिशीघ्र कराया जाना अति आवश्यक है। वहीं ग्राम छोटे मुड़पार के एकलव्य आवासीय विद्यालय से खरसिया विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित ग्राम कलमी तक का मार्ग का आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण से ग्राम कलमीवासियों को भी तहसील एवं जिला मुख्यालय आने जाने में परेशानियों का सामना करना पडता है। इसके अलावा खरसिया रेलवे साइडिंग, जहां दिन रात रेलवे रैको से कोयला का लोडिंग-अनलोडिंग किया जाता है, जिस कारण दिन रात चैबिसों घंटे भारी कोल डस्ट उड़ता रहता है, जिससे रेलवे साइडिंग के आस पास की घनी बस्ती के अलावा ग्राम मौहापाली के रहवासीयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस हेतु दिन में 3-4 बार नियमित रूप से रेलवे साइडिंग में ठेकेदार से नियमित रूप से पानी छिडकाव कराया जाये। इसके अलावा रेलवे बाईपास मार्ग से कोयला लोड कर भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिस कारण बाईपास मार्ग में भारी धुल एवं कोल डस्ट उडता है, जिससे ठाकुरदिया, मौहापाली, गंज पीछे, संजय नगर के रहवासियों सहित इस मार्ग से आवागमन करने वालों को इस डस्ट एवं धुल से होकर गुजरना पड़ता है, इसलिये बाईपास मार्ग में दिन में तीन से चार बार नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाना जनहित में आवश्यक है। जोगी कांग्रेस द्वारा क्षेत्रवासियों के उपरोक्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण कराने जाने हेतु एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष रायगढ़ के नाम से अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को सौंपते हुए उनसे मांग की गई है, कि उक्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करें। क्षेत्रवासियों को इन समस्याओं से निजात दिलायें अन्यथा जोगी कांग्रेस रायगढ़ चौंक-छोटे मुडपार मार्ग पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031