आदिवासी महिला की जमीन पर जबरन कब्जा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आदिवासी महिला की जमीन पर जबरन कब्जा*
*@पीड़िता पहुंची कलेक्टर के पास, कलेक्टर ने मामले पर तत्काल ली खबर…*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो* –
धरमजयगढ़ ब्लॉक के कापू थाना अंतर्गत गोलाबुड़ा की एक महिला ने अपनी जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है। अनुसूचित जनजाति की महिला सहोद्रा बाई ने पत्र लिखकर बताया है कि, दो लोग मिलकर जबरन उसकी जमीन पर घर बना लिए हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर कापू थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अब तलक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में महिला ने कलेक्टर के सामने अपनी गुहार लगाई है।
अपने पत्र में महिला ने बताया है कि, ग्राम गोलाबुड़ा में उसकी 1. 0820 हेक्टेयर भूमि है। भूमि के 30 डिसमिल जमीन पर भवानी शंकर कुटिया और दयानिधि कुटिया ने जबरन घर बनवा लिया है। पीड़िता ने बताया है कि राजस्व अभिलेखों पर भूमि उसके नाम से है। जब पीड़िता आरोपियों को भूमि निर्माण करने से रोकने जाती है तो दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती मारपीट और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं.
महिला ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में बताया कि इस संबंध में उसने कापू थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई है , लेकिन बड़ी विडंबना है के कापू पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरे पक्ष के लोग अपने दबंग राजनीतिक प्रभाव का फायदा उठाकर जबरदस्ती पक्के मकान का निर्माण कर रहे हैं। महिला ने पत्र में बताया कि कानूनी कार्रवाई में उलझने पर उसे आर्थिक मानसिक परेशानी होगी। ऐसे में कलेक्टर के पास आवेदन देकर अनुसूचित जनजाति की इस महिला ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।
वर्ज़न -*धनीराम राठौर (कापू थाना प्रभारी)*-:
ये मामला राजस्व विभाग का है.पीड़िता द्वारा सूचना दी गई थी ,जिस पर अनावेदक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है.मैंने अपना प्रतिवेदन सम्बंधित को दे दिया है.मामला तहसील में चल रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space