वेदांता कोल् साइडिंग कुनकुनी के पास ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार युवको को मारी ठोकर एक की मौत दो को गंभीर चोट चपले के होनहार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने किया NH-49 चक्का जाम।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मौत सेआक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
खरसिया 6 जनवरी
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुनकुनी में स्थित मेंदांता कोल साइडिंग के ठीक सामने वेदांता कोल साइडिंग के पास ट्रेलर ने नया पल्सर मोटरसाइकिल में सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिससे घटनास्थल पर ही चपले निवासी दुर्गा पिता साखी राम पटेल की दर्दनाक मौत हो गई एवं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर चक्का जाम की स्थिति बनी हुई है खरसिया पुलिस आक्रोशित आम जनता को समझाने का प्रयास कर रही है वेदांता को साइडिंग कुनकुनी में पहले एक युवक को घसीटते हुए काफी दूर से साइडिंग कुनकुनी तक लाकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया था आए दिन कुनकुनी वेदांता कॉल साइडिंग के पास कई दुर्घटनाये हो चुकी है और आज भी यही हुआ।
वेदांता कोल् साइडिंग कुनकुनी के पास ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार युवको को मारी ठोकर एक की मौत दो को गंभीर चोट चपले के होनहार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने किया NH-49 चक्का जाम
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space