प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में गड़बड़झाला।ठेकेदार की मनमानी से जनता की बढ़ रही परेशानी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में गड़बड़झाला*
*ठेकेदार की मनमानी से जनता की बढ़ रही परेशानी*
*असलम खान ब्यूरो हेड धरमजयगढ़ न्यूज़*:-
केंद्र की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो कि गाँव-गाँव को मुख्यमार्गों से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसी योजना के तहत धरमजयगढ़ में बन रहे 303.32 लाख रुपये लागत वाली धर्मजयगढ़ हाटी से पुरूँगा मार्ग अपने शुरुआती समय से ही गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है हाटी से पुरूँगा मार्ग निर्माण का कार्य मेसर्स राहुल कंट्रक्सन धमतरी को मिला है ,जिनके द्वारा शासन के सारे नियम और मापदंड को अनदेखा कर कार्य में गड़बड़झाला कर ,अपने मनमाने तरीके से कार्य को कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि ,सड़क निर्माण के शुरुआती दौर में अभी जी.एस.बी का कार्य चल रहा है जिस कार्य के निरीक्षण के लिए रायपुर से इंजीनियरों की टीम आयी हुई थी निरीक्षण टीम द्वारा कार्य के निरीक्षण करने पर जी. एस.बी. के कार्य मे ग्रेडिंग 18% से 30% कमी आने पर साफ तौर से ठेकेदार को दुबारा सुधारकर जी.एस.बी का कार्य करने का लिखित आदेश दिया था । परंतु ठेकेदार द्वारा कार्य मे सुधार ना किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को शिकायत किया गया साथ ही कार्य को बंद भी करवाया गया ।
इस मुद्दे पर ग्रामीणों का कहना कि ठेकेदार द्वारा हाल ही में जी.एस.बी का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें घटिया क्वालिटी के मुरूम का उपयोग किया जा रहा है जिसका परसेंटेज निकालने पर कहीं 18% तो कहीं 30% की कमी तो कहीं मुरुम् की जगह मिट्टी का ही उपयोग किया गया है और ग्रामीणों द्वारा कार्य को सुधार करने के लिए बोलने के बावजूद भी पानी डालकर रोलर चलाया जा रहा है और ट्रैक्टर से नागर चलाकर ऊपर में 10 एम.एम. का गिट्टी नाम मात्र के लिए छिड़काव कर दिया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने पर जाँच के लिए आज आएंगे कल आएंगे कहके हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है और लगातार कार्य को ठेकेदार द्वारा अपने मर्जी से करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को लग रहा है कि कार्य के शुरुआती में ही अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का रवैया बरता जा रहा है तो इसका मतलब ठेकेदार के साथ मिलकर घटिया निर्माण कार्य में उनका साथ दिया जा रहा है तो ऐसे में इस मार्ग की गुणवत्ता क्या रहेगी यह अपने आप में एक सवाल है ?
*विनोद पटेल (पंच )* :- हाटी से पुरूँगा मार्ग का निर्माण ठेकेदार राहुल अग्रवाल के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें जी.एस.बी. के कार्य में भारी अनियमितता से कार्य कराया जा रहा है यहां जी.एस.बी. के कार्य में 18% से 30% तक ग्रेडिंग की कमी आ रही है वह जीएसबी में मुरूम के साथ बोल्डर की अत्यधिक मात्रा पाई जा रही है जिसे ठेकेदार द्वारा पानी छिड़काव कर रोलर चलाकर दबाया जा रहा है तथा घटिया कार्य को छुपाने के लिए ऊपर से ट्रैक्टर द्वारा नागर चलाकर बजरी गिट्टी का छिड़काव कर दिया जा रहा है।
.*मनोज पटेल (ठेकेदार इंजीनियर)* :- जी.एस.बी. के कार्य में ग्रेडिंग में कमी आया है जिसे हम बजरी गिट्टी मिलाकर ग्रेडिंग बढ़ाने का कोशिश करेंगे रही बात जिसमे रोलर चलाया गया है उसका देखते है हमसे जो बनेगा।
*अजय एक्का (पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यपालनयंत्री ई.ई. धरमजयगढ़)* :- हाटी से पुरूँगा मार्ग में ठेकेदार द्वारा अनिमियता तो बरती गयी है । रायपुर से आये टीम द्वारा भी कार्य को सुधारने के लिए लिखित में दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत मेरे पास भी आया है कि ठेकेदार अपने कार्य मे सुधार अब भी नहीं कर रहा है। जिसके लिए मेरे द्वारा विभाग से इंजीनियर भेजकर कार्य का जाँच करवाया जायेगा और अनिमियता पाए जाने पर दुबारा शुरू से जी.एस.बी. का कार्य करवाया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space