जंगली जानवर फंसाने के लिए लगाये गये बिजली कंरट तार से एक व्यक्ति के मौत…. 05 आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जंगली जानवर फंसाने के लिए लगाये गये बिजली कंरट तार से एक व्यक्ति के मौत…. 05 आरोपी गिरफ्तार
चैकी पंतोरा – चैकी क्षेत्र के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जंगली जानवर फंसाने के लिए बिलजी कंरट तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आकर दिनंाक 04.11.20 को ग्राम चिचैली निवासी शांतिलाल बिंझवार की मृत्यु हो गई थी। उक्त रिपोर्ट पर जाॅच के दौरान मुखबीर सूचना से ज्ञात हुआ कि सुभाष सिंह कंवर, राम लाल यादव, भास्कर बिंझवार, नवधा बिंझवार एवं सुखसागर बिंझवार ने जंगली जानवर फंसान के लिए बिजली करंट तार लगाया था जिसमें मृतक शांतिलाल फंस गया व करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस केश हो जाने के भय से मृतक के शरीर को मुहानी घाट के पास रेत में दफन करना बताये, आरोपियों के निशानदेही पर शव को बरामद किया गया तथा आरेापियों के विरूद्व धारा 304, 201 भादवि एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space