जब समाज ने किया बहिष्कार तो युवाओं ने निभाई जिम्मेदारी…मौत के बाद सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे दौलत राठिया का किया अंतिम क्रियाकर्म…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आज ग्राम देहजरी में मानवता का बहुत बड़ा मिसाल दिखा ग्राम देहजरी के युवा शक्ति ने वो कर दिखाया जो अनेक सामाजिक कुरीतियो से व्यप्त इस संसार में जहां ग्राम देहजरी में एक व्यक्ति दौलत राम राठिया का आकासमिक निधन हो गया किन्तु समाजिक बहिष्कार कर दिया था उनको , उनके पार्थिव शरीर को मुख अग्नि अर्थात मिट्टी देने के लिए परिजन नहीं थे, तब इस दुखद समय में ग्राम देहजरी के गणमान्य लोगों के साथ यहां के युवा शक्ति के सदस्यों ने मानवता, अौर इन्सानियत का परिचय देते हुए पार्थिव शरीर को कन्धा दें कर अन्तिम संस्कार किया अौर उनकी पत्नी को सांत्वना दिये जिसमें ग्राम देहजरी के मनोज कुमार चौहान, अजय सारथी , शिवा चौहान,सोहन सतीश सारथी किशन पटैल, मनोहर पटेल ,शुशांत पटैल, अंगत राठिया, दिलीप सारथी, दिलीप साहु, दिगामबर चौहान, इत्यादि ने सहयोग दिया और एक मिसाल पेश किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space