नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , साहू समाज ने किया नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान चरणबध्द पद यात्रा की शुरुआत – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

साहू समाज ने किया नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान चरणबध्द पद यात्रा की शुरुआत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*#SahuAgainstDrugs#*

साहू समाज ने किया नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान चरणबध्द पद यात्रा की शुरुआत

*मोर संग चलव गा -सुपंथ में चलव गा*

(नशा व्यक्ति, परिवार, समाज का नाश करता है -अर्जुन हिरवानी)

*(100 बीपीएल परिवार में 30 बीपीएल परिवार के लोग किसी न किसी रूप में नशा करते हैं- एसपी संतोष कुमार सिंह*

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान का चरणबद्ध पद यात्रा की शुरुवात 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को भक्त माता कर्मा कृष्ण मंदिर परिसर , श्री श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा रायगढ़ में मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ , श्री अर्जुन हिरवानी जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, श्री संदीप साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक महासभा , श्री महेश साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष , श्री रमेश साहू प्रमुख सलाहकार, श्री डिलेश्वर साहू जी प्रदेश संयुक्त सचिव , श्री सेतराम साहू जी संरक्षक जिला साहू संघ , श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष ने किया।

श्री डिग्रीलाल साहू ने जानकारी दिया कि छत्तीसगढ़ के घर , परिवार , समाज में फैले नशा पान के विरुद्ध नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान चरणबद्ध पद यात्रा की शुरुआत रायगढ़ जिले से महान तपस्वी श्री श्री सत्यनारायण बाबा जी से आशीर्वाद लेकर भक्तमाता कर्मा की आरती कर किया गया।

सामाजिक पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत फुल माला किया गया तथा श्री डिग्रीलाल साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया ।

*प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेश साहू खरसिया ने जिले के बहुत ही तेजतर्रार,नेक दिल बहुत सकारात्मक सोच,आम जन मानस के लिए बहुत ही सरल सहज,मृदुभाषी,कर्तव्य परायण,विशाल हिरदय के धनी,अपराध नियंत्रण पर अत्यंत संवेदनशील,मुखर होकर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करने वाले ऐसे हमारे मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर 14 लाख मास्क वितरण कार्यक्रम ” एक मास्क रक्षा सूत्र का ” सराहना करते हुए ऐतिहासिक कार्य बताया । रायगढ़ जिले में अपराध नियंत्रण , न्याय ,प्रतिबंधित नशा पर कार्यवाही से अमन चैन स्थापित होने की जानकारी दिया।*

 

*प्रतिबंधित नशा के विरुद्ध सर्व समाज को नशा मुक्ति के लिए जागरुक करना इस महा अभियान का उद्देश्य – संदीप साहू*

नशामुक्ति जन जागरण महा अभियानज कार्यक्रम के सूत्रधार श्री संदीप साहू ( राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक महासभा) ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन समय में नशे की लत में लगे युवाओं को नशे के सामान प्राप्त करने की बेचैनी , सस्ते नशे को ढूंढना , प्रतिबंधित सीरप को मेडिकल स्टोर्स से क्रय कर नशा पान करना , स्प्रिट , सेनेटाइजर को भी जाना द्वारा प्रतिबंधित रख जैसी तत्कालिक घटनाएं हुई। इन सब पर विचार कर प्रतिबंधित नशा गांजा , चरस , हशीश , हेरोइन , कोकिन , मैथ, शराब सिगरेट विरुद्ध सामाजिक नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान की शुरुआत एवं चरणबध्द पदयात्रा छत्तीसगढ़ के पांच संभाग में पांच चरणों में 28 जिले में करने की जानकारी दिया।

*समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर निराकृत करें- रमेश साहू*
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रमुख सलाहकार श्री रमेश साहू ने अपने वक्तव्य में समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर सामाजिक संशोधित नियमावली – 2018 के अनुसार निराकरण करने के लिए उपस्थित ग्रामीण , परिक्षेत्र , नगर , तहसील , जिला पदाधिकारियों को आह्वान किया । उन्होंने जूनवानी दुर्ग में चिकित्सा हेतु आने वाले सामाजिक परिजनों को निशुल्क आवास भोजन प्रदान करने की जानकारी दिया।

*नशा नाश की जड़ है – डॉ दत्त त्रिभुवन साहू*
मेडिकल कालेज रायगढ़ के प्रोफ़ेसर डॉ. त्रिभुवन साहू ने नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नशा नाश की जड़ है । किसी भी प्रकार की नशा चाहे वह शराब हो, सिगरेट हो , गांजा हो , तंबाकू हो , सब मनुष्य के अंगो को प्रभावित करता है । मुख , लीवर , फेफड़ा , ह्रदय , अमाशय , किडनी को नुकसान पहुंचाता है। सभी प्रकार की नशा मनुष्य के मस्तिष्क को उत्तेजित कर , उदीप्त कर मन भ्रम की स्थिति उत्पन्न करता है। नशा से मनुष्य का शरीर , घर , परिवार , सामाजिक सम्मान , धन सब कुछ नष्ट हो जाता है क्योंकि नशा नाश की जड़ है ।

*सामाजिक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति जन जागरण महाअभियान की जानकारी दें – अर्जुन हिरवानी*
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी ने नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता के साथ-साथ अपने-अपने घर – परिवार को नशा से मुक्त रखने , नशा पान करने वाले समाजिक द्वेष फैलाने वाले लोगों पर सामाजिक अपराध के तहत दंडित करने का प्रावधान की जानकारी दिया । उन्होंने सभी लोगों को नशा पान नहीं करने एवं नशा मुक्ति जन जागरण महा अभियान को तन मन धन से सहयोग देने हेतु उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।

*नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान साहू समाज का नेक कार्य – एस पी संतोष कुमार सिंह*
नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान एवं चरणबद्ध पद यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने साहू समाज द्वारा नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान को नेक सामाजिक कार्य निरूपित करते हुए बताया कि कोरोना काल में साहू समाज द्वारा मास्क वितरण में सहभागिता, 15 अगस्त को मास्क वितरण कार्य , राशन वितरण सहित सामाजिक कार्य में अग्रणी समाज बताया।
एक क्राइम सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 100 बीपीएल परिवार में 37 परिवार किसी न किसी रूप में नशा पान करते हैं ।
भारत देश के 20 राज्य के लोग नशा पान से ग्रसित हैं ।
अपराध करने वाले लोग अधिकांश नशा पान कर अपराध करते हैं ।
सड़क दुर्घटना का भी एक प्रमुख कारण नशा पान की हालत में गाड़ी चलाना है ।
नशा नासूर की तरह है।
19वीं शताब्दी में हुए ” अफीम युद्ध ” की जानकारी देते हुए बताया कि चीन का पश्चिमी देश फ्रांस ब्रिटेन से भी युद्ध हुआ था।
हिंदी फिल्मों के गानों का उल्लेख करते हुए – मैं अपने गम को धुएं में उड़ाता हूं …..
मुझे पीने का शौक नहीं मगर पीता हूं गम भुलाने के लिए….
थोड़ी थोड़ी पिया करो….
चार बोतल वोदका…..आदि फिल्मी गानों को भी नशा के लिए प्रेरित करने दोषी माना ।
उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि – नशा जो है वह सफलता प्राप्त करने के लिए , लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुनून रूपी नशा होनी चाहिए ।
पुलिस अधीक्षक को मास्क वितरण हेतु शाल , श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। श्री रमेश साहू जिला संगठन मंत्री , श्री ओम साहू नगर अध्यक्ष , श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया ।अतिथियों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। श्री रामगोपाल साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन किया । श्री नेतराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
नशा मुक्ति जनजागरण महा अभियान पदयात्रा में श्री अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष , श्री संदीप साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , श्री महेश साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष , श्री रमेश साहू विशेष सलाहकार , श्री डिलेश्वर प्रसाद साहू प्रदेश संयुक्त सचिव , श्री सेतराम साहू जिला संरक्षक , श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष , श्री रामगोपाल साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष , श्री साहेबराम साहू जिला उपाध्यक्ष , श्री रमेश साहू महामंत्री , श्री नेतराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ , श्री नंदकिशोर साहू कोषाध्यक्ष , श्री संजय साहू संगठन मंत्री , श्री भोलाराम साहू, डॉ. त्रिभुवन साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ , श्री रमेश साहू जिला संगठन मंत्री , श्री कुसमत साव जी उपाध्यक्ष न्याय प्रकोष्ठ , बरमकेला तहसील से श्री छबीलाल साहू तहसील अध्यक्ष , श्री साधुलाल साहू , श्री श्याम कुमार साहू , श्रीपदमन साहू , नारायण साहू , नंदलाल साहू , श्री संतोष साहू , श्री ऋषि साहू , श्री सुरेश साहू , सारंगढ़ तहसील से श्री बरतराम साहू तहसील अध्यक्ष , श्री चिंताराम साहू , श्री गंगू साहू ,श्री कुशल साहू , लोचन साहू , पुसौर तहसील से श्रीबच्छ साहू , पितबासो साव , लक्ष्मण साव , लक्ष्मीनारायण साहू , श्री जयलाल साहू , जितेंद्र साहू , श्री रामकुमार साहू , गणेश साव , किरोडीमल नगर से श्री बालकृष्ण साहू , अरेश साहू सालिकराम साहू , श्रीमती गीता साहू , श्रीमती प्रेमलता साहू , श्रीमती विमला साहू , श्रीमती सुनीता साहू , श्रीमती नंदबाई, खरसिया तहसील से साधराम साहू श्री रेशम साहू , चौमन साहू , हेतराम साहू नकुल साहू घनश्याम साहू , सुरेश साहू , रामनाथ साहू लोचन साहू , टीकाराम साहू , पुरुषोत्तम साहू ,रायगढ़ नगर से श्री ओम साहू , श्रीमती कमला साहू , श्रीमती रश्मि साहू , श्रीमती रंजना साहू , श्रीमती शीला साहू , घरघोड़ा से श्री गंगाधर साहू , रमेश साहू ,श्रीपति साहू , तमनार से सुरेंद्र साहू जी, पारेश्वर साहू ,हेमसागर साहू , ललित साहू, बंशी साहू , श्रीमती पूजा साहू श्रीमती खीर साहू सहित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*#SahuAgainstDrugs

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed