रायपुर : वनवासियों एवं आदिवासियों की आय में वृद्धि हेतु योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन: मुख्य सचिव : मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने ली बस्तर संभाग में समीक्षा बैठक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायपुर : वनवासियों एवं आदिवासियों की आय में वृद्धि हेतु योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन: मुख्य सचिव : मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने ली बस्तर संभाग में समीक्षा बैठक
रायपुर 10 अक्टूबर 2020
मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने आज कोण्डागांव में बस्तर संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी डीएफओ की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वनवासियों एवं आदिवासियों की आय बढ़ाने के लिए वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त भूमि के विकास के लिए बागवानी, पशुपालन गतिविधियों के साथ फलदार वृक्ष लगाएं। बस्तर संभाग के सभी जिलों में आदिवासी छात्रावास आश्रमों को अपग्रेड करके मॉडल हॉस्टल के रूप में विकसित किया जाए। बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में इसके लिए पहले से ही फंड जारी किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार धान खरीदी के पहले खेतो में फसलों की सफल गिरदावरी की जाए ताकि किसानों द्वारा उत्पादित धान की शत प्रतिशत खरीदी की जा सके।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने रोजगार गारंटी योजना के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र प्राप्त हितग्राहियों के लिए मनरेगा से 200 दिनों तक रोजगार देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाथ में रोजगार उपलब्ध हो, इस हेतु राज्य सरकार द्वारा योजनाएं बनाईं गई है, इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। वन धन योजना के अंतर्गत सभी वनवासियों से लघु वनोंपज की खरीदी वन धन केन्द्रों के माध्यम से शत प्रतिशत उचित दाम में खरीदने की व्यवस्था जाए। प्रत्येक जिले के 10 गांवों में स्व सहायता समूहों को मुर्गी पालन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के तहत उक्त अण्डों से कुपोषण को दूर करने में उपयोग हो सकेगा।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने कहा कि जिलों में खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए उद्यमियों को प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। नरवा योजना के अंतर्गत नरवा डीपीआर तैयार कर पंचायत विभाग में प्रस्तुत किया जाए। इसी प्रकार गोठान समितियों के माध्यम से गोबर की खरीदी की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए। इस हेतु सभी नागरिकों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और बार-बार हाथ धोने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री मनोज कुमार पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम.गीता, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, पीसीसीएफ, श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space