नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हादसों का सड़क,बना धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग.. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

हादसों का सड़क,बना धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

गड्ढों का शहर बनता जा रहा ऐतिहासिक नगरी

हादसों का सड़क,बना धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग

 

असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड

रायगढ़ मुख्य मार्ग में एचपी गैस एजेंसी के पास एवं बिहारी ढाबा के सामने देखा जा रहा है *एक्सिडेंटल स्पॉट* इस खतरनाक खड्डे में रोजाना ,सायकल सवार ,
बाईक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ये पानी से भरा खड्डा पहले किनारे था अब सड़क के बीच आ गया है.यह नज़ारा लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है.जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.इस मार्ग में हॉल ही में कई गंभीर हादसे हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल तक भेजने की नौबत आ चुकी है

 

.ऐतिहासिक नगरी के नाम से मशहूर धरमजयगढ़ अब गड्ढों का शहर बनने मजबूर है.

आपको बता दें,सड़क में आने जाने वालों के लिए ये किसी भ्रम से कम नही है सड़क में मौजूद खड्डे बारिश के पानी से लबरेज है ,ऐसे में लोगों को समझ नही आता कि पानी और सड़क में गहराई कितनी कहाँ है? और खतरनाक खड्डा कहाँ पर है इसी भ्रम में लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इन जानलेवा खड्डे में गिरकर चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है।
जिसकी बड़ी वजह शायद स्थानीय प्रशासन की अनदेखी है. यहाँ देखने सुनने वाला कोई नही है, ऐसा यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है. साथ ही मामला नगर पंचायत क्षेत्र का है इस लिहाज से नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी भी कहीं न कहीं बनती है ,लेकिन वो भी अपने जिम्मेदारी से खासा दूर नजर आ रहे हैं। यहाँ संबंधित विभाग की बात करें तो वह भी मूक दर्शक बनकर तमाशबीन बनी हुई है। ऐसे में आगे आमजन क्या होगा , जो इस खतरनाक रास्ते से रोजाना आवागमन करने को मजबूर हैं।
वैसे तो अमूमन धरमजयगढ़ सहित पूरे क्षेत्र में सड़कों का हाल बुरा है। लेकिन यह स्पॉट बेहद जानलेवा बनते जा रहा है इसलिए इसे हादसों का सड़क कह दें तो कोई अतिशयोक्ति की बात नही होगी ।

 


यहाँ पर बड़ी विडम्बना की बात है की उसी खड्डे कीचड़ पानी से भरे मार्ग से आलाअधिकारी व कर्मचारी रोजाना आवाजाही कर रहे हैं तो जाहिर है सड़क के हाल से वाकिफ भी हैं.फिर भी यहाँ क्यूँ हादसों का सड़क बना हुआ है ये बड़ा सवाल है ?

 

*क्या कहते हैं पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी -*
यहाँ की ख़राब जर्जर सड़कों के सम्बन्ध में पीडब्लूडी विभाग के वरिष्ठ इंजिनियर डीएस चौहान का कहना है की 15 अक्टूबर तक रैनि सीज़न मना जाता है जिसके कारण शासन स्तर से सड़क का कार्य अटका हुआ है. जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया चालू होगी तबतक के लिए कल से जेसीबी द्वारा सड़क पर ठहरे हुए पानी निकासी करने की व्यवस्था की जाएगी और पानी सूखते ही गड्ढों में माल भरने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा.फ़िलहाल 15 अक्टूबर बारिश मौसम समाप्ति तक वैकल्पिक तौर पर ज़्यादा खतरनाक गड्ढे वाली जगहों पर माल भर दिया जायेगा.सड़क वाक़ई बहुत ख़राब हो चुका है इस बात को हम भी मानते हैं हमारे विभाग की गाड़ी भी इन गड्ढों में फंस चुकी है.लोगों का कथन जायज़ है.पर क्या करें हमारी भी विभागीय मज़बूरी है.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30