छाल थाना में थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा रखी गयी शांति बैठक नए थानेदार का किया ताली बजा कर स्वागत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छाल थाना में थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा रखी गयी शांति बैठक
नए थानेदार का किया ताली बजा कर स्वागत
छाल : छाल थाना परिसर में क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों को बुलाकर थाना प्रभारी द्वारा एक बैठक ली गई जिसमे थाना प्रभारी द्वारा सभी लोगों को एक साथ एकजुट होकर रहने एवम आपसी वैमनस्य न रखने की अपील की तथा समझाईस दी गई बैठक में शामिल सभी समुदायों के लोगों ने भी थाना प्रभारी के बातों पर सहमति जताई तथा बैठक में शामिल जन प्रतिनिधि, पत्रकार, क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने अपनी अपनी समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराया| जिसमे बांधापाली चौक के पास लगे जाम से आम जन को परेशानी के बारे में भी अवगत कराया। सभी ने ताली बजा कर नए थानेदार श्री विवेक पाटले का स्वागत किया। और बैठक में सोसियल डेस्टीनसिंग का पालन करते हुए बैठक में आये सभी स्थानीय नागरिकों का श्री पाटले जी ने आभार व्यक्त किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space