चेबर ने दी द्रोपती देवी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि धर्म परायण महिला के निधन से हुई अपूरणीय क्षति
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चेबर ने दी द्रोपती देवी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
धर्म परायण महिला के निधन से हुई अपूरणीय क्षति
_खरसिया। चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया के संरक्षक मुरलीधर अग्रवाल की माता जी द्रोपती देवी अग्रवाल के निधन पर चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।_
_चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया के संरक्षक गिरधर गुप्ता बजरंग अग्रवाल एवं कमल गर्ग ने द्रोपती देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया के संयोजक राजेश अग्रवाल ( दवाई वाला) प्रेम शंकर (मुंशी), राम सराफ, सुनील सुलतानिया एवं कमल बसंती ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने द्रोपती देवी अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय द्रोपती देवी धर्म परायण महिला थी और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। सत्संग भवन के कार्यक्रम हो या अन्य भक्ति के आयोजन उनमें द्रोपती देवी की सक्रिय सहभागिता रहती थी। हाल ही में नजर के दूरदराज के इलाकों में मृत व्यक्ति को मुक्तिधाम तक लाने में होने वाली कठिनाईयों को देखकर द्रोपती देवी ने खरसिया मुक्तिधाम को स्वर्ग रथ की सौगात दी थी। द्रोपदी देवी के निधन से नगर में अपूरणीय क्षति हुई है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस विकट दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया के सचिव राजेंद्र नूतन, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल (एसएन) जयप्रकाश अग्रवाल (टीआर) बंटी सोनी, मुकेश अग्रवाल, (टीएम) एवं युगल किशोर रावलानी ने भी द्रोपति देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है। चेंबर ऑफ कॉमर्स करते हैं कि प्रवक्ता अजय बंसल ने स्वर्गीय द्रोपती देवी को धर्म परायण परायण सामाजिक मुक्तिधाम को स्वर्ग रथ की सौगात देने वाली बताते हुए उनके निधन पर अपनी शोकांजली अर्पित की। खरसिया चेंबर के कैलाश (सपना) अमित अग्रवाल (राज) नरेश गोयल (ओम) हसमुख पटेल आदि ने भी द्रोपती देवी के निधन को खरसिया नगर के लिए क्षति बताते हुए कहा कि उनके जैसी सामाजिक महिला के जाने से एक बड़ा स्थान रिक्त हो गया है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space