शहीदे आजम भगत सिंह बिग्रेड के प्रदेश युवा अध्यक्ष बने निखिल चन्द्रा …..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहीदे आजम भगत सिंह बिग्रेड के प्रदेश युवा अध्यक्ष बने निखिल चन्द्रा …..
रायपुर :- देश के प्रति समर्पित शहीद भगतसिंह जी के कर्तव्यों को निर्वाहन करते हुये, शहीदे आजम भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेंद्र सिद्दू ने छत्तीसगढ़ के ओजस्वी युवा पुरुष देश भक्ति के प्रति समर्पित व जनसमाज के प्रति हमेशा पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष कलमकार निखिल चन्द्रा ( जांजगीर – चाम्पा ) को शहीदे आजम भगत सिंह बिग्रेड छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा अध्यक्ष का कमान सौपा गया है ।पूर्व में निखिल चन्द्रा को शहीदे आजम भगत सिंह बिग्रेड के प्रदेश सचिव व जिला जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष का नेतृत्व दिया गया था। जिन्होंने पूरी कर्तव्यनिष्ठ से अपने कार्य के दायित्वों को निभाया है।उसी कार्य के प्रति दक्षता को देखकर प्रदेश युवा का कमान सौपे है। जिसको लेकर निखिल चन्द्रा ने कहा कि मुझे इस बार वर्ष 2020 में अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित व शहीदे भगतसिंह ब्रिगेड के देश के प्रति समर्पित बताते हुये रास्तो में चलना है और जनहित में सेवा कार्य करते हुये अपनी पद के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करना है। चन्द्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेंद्र सिद्धू एवं उनकी टीम को सादर धन्यवाद प्रेषित करते हुये , आभार व्यक्त किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space