वरिष्ठ व निर्भिक पत्रकार कमल शुक्ला व पत्रकारों पर हमला करने वाले को गिरफ्तार करों- कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वरिष्ठ व निर्भिक पत्रकार कमल शुक्ला व पत्रकारों पर हमला करने वाले को गिरफ्तार करों- कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
*अहिंसा के पुरोधा महात्मा गांधी जी को केवल दिखावें के पूजते है कोंग्रेसी-उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
रायपुर:- कांकेर जिले के निर्भिक व वरिष्ठ पत्रकार की सरेआम पिटाई की गई जिसमें मुख्यरुप से सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है जिस तरह से एक वरिष्ट पत्रकार को भरे बाजार पिटाई की गई उस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है और नही तो मुख्यमंत्री जी से प्रदेश संभल नही रहा है जिस तरह से पत्रकार साथियों के साथ यह घटना हुई है वह घोर निंदनीय है हम जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
उत्तम जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह घटना मामूली घटना नही है यह हौसला कंहा से आ रहा है जो एक नामी व निर्भिक पत्रकार को सरेआम मार रहे है असल मेंकोंग्रेसी अभी मूलरूप से अपने सिद्धांतों पर आ रहे अब उनकी अंतरात्मा की आवाज बाहर निकलने लगी है और जिस तरह से इनके हौसले बुलंद दिख रहे है लगता है आने वाले निकट भविष्य में इससे भी बड़े घटना होंगे।
उन्होंने कहा कि अहिंसा के पुरोधा महात्मा गांधी जी को केवल दिखावें के पूजते है कोंग्रेसी गांधी जी के विचारों को आज तक इन्होंने आत्मसात नही किया यह केवल महात्मा गांधी जी की नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space