BOLYWOOD NEWS ड्रग पेडलर करमजीत ने कबूली श्रद्धा और सारा को ड्रग्स डिलीवरी करने की बात, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ड्रग पेडलर करमजीत ने कबूली श्रद्धा और सारा को ड्रग्स डिलीवरी करने की बात, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुंबई। सुशांत सिंह ड्रग केस में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान दोनों आज NCB दफ्तर में NCB के तीखे सवालों से रूबरू होने वाली हैं। इसी बीच श्रद्धा और सारा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
NCB की गिरफ्त में आए ड्रग पेडलर कमरजीत ने भी अब खुलासा करते हुए श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। करमजीत के मुताबिक उसने खुद सारा अली खान और श्रद्धा के कहने पर ड्रग्स की डिलीवरी कराई है। साथ ही रिया भी NCB पूछताछ में ये बात कुबूल कर चुकी हैं कि श्रद्धा और सारा भी ड्रग पेडलरों से ड्रग्स मंगवाया करती थीं।
गिरफ्तार ड्रग पेडलर कमरजीत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि श्रद्धा कपूर उससे ड्रग्स मंगवाया करती थी। 4 बार उसने श्रद्धा के कहने पर ड्रग्स की डिलवीर की थी। ये डिलीवरी एक गाड़ी में की गई थी।
वहीं करमजीत ने सारा अली खान को घेरते हुए बताया है कि सारा अली खान भी उससे 2 बार ड्रग्स मंगवा चुकी हैं। यह डिलीवरी कुरियर के जरिए एक्ट्रेस के घर भेजी गई थी।
वहीं टैलेंट मैनेजर जया साहा भी NCB की पूछताछ में श्रद्धा कपूर का नाम ले चुकी हैं। जया साहा ने बताया था कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर CBD ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। जिसकी डिलीवरी जया ने खुद श्रद्धा के कहने पर कराई थी।
इसके अलावा NCB से पूछताछ में रिया ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत के ड्रग्स लेने का राज खोला था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space