ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुंबई। बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर NCB लगातार छापेमारी कर रही है। NCB ने अबतक कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके जरिए कई सुपरस्टार्स के चेहरे बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मामले में अब जया शाह ने भी NCB पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए उन्हें ड्रग सप्लाई की बात कुबूली है।
जया साहा ने NCB के सामने कई ऐसे खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं जया ने श्रद्धा कपूर को लेकर ये दावा किया है कि वो CBD OIL का सेवन कर रही थीं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था। सीबीडी एक ऐसा ड्रग है जो कि भारत में बैन है।
जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीबी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ था।
जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की एंप्लॉई हैं जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती है। मंगलवार को क्वान के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। क्वान में प्रोड्यूसर मधु मंटेना की भी बड़ी हिस्सेदारी है।
NCB पहले ही जया साहा और रिया चक्रवर्ती के वायरल चैट से जुड़े डिटेल्स की जानकारी दे चुकी है। वायरल चैट में जया ने रिया को सुझाव देते हुए कहा था कि वे सुशांत की चाय या कॉफी में कुछ बूंदें मिलाकर दे सकती हैं। मैसेज में लिखा था, ‘चाय में 4 बूंदें डाल दें और उसे पीने दें। इससे 30-40 मिटने की किक मिलेगी।’ बाद में पता चला कि दोनों के बीच सीबीडी ऑइल के बारे में बातें हो रही थीं।
इसके अलावा इस केस में रकुल प्रीत सिंह, दीया मिर्जा और दीपिका पादुकोण समेत सारा अली खान का नाम भी सामने आ चुका है। जिन्हें NCB समन जारी कर कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space