आईपीएल सट्टेबाजों पर रायगढ़ पुलिस की छापामार कारवाही …..14 मोबाईल ,लेपटाप सहित 6 सट्टेबाज गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आईपीएल सट्टेबाजों पर रायगढ़ पुलिस की छापामार कारवाही …..14 मोबाईल ,लेपटाप सहित 6 सट्टेबाज गिरफ्तार
रायगढ़ के सट्टा खाईवाल घरघोड़ा में बैठकर रहे थे IPL सट्टा ऑपरेट
हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाने वाले गैंग के 06 व्यक्ति गिरफ्तार* ….
सायबर सेल की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने सट्टा ठिकाने पर दी धमक….
मौके से 14 मोबाइल, लैपटॉप लाखों का सट्टा-पट्टी व नकदी बरामद….
क्रिकेट सट्टा से जुड़े लिंक खंगाल रही सायबर सेल, आगे भी होगी कार्यवाही ….
IPL सीजन 13 के प्रारंभ होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था । साथ ही ऑनलाइन हाईटेक तकनीक से सट्टेबाजों द्वारा IPL में सट्टा लगाने सम्भावना पर सायबर सेल को एलर्ट कर रखे थे । शहर में कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम को एलर्ट देख रायगढ़ के खाईवालों ने IPL क्रिकेट सट्टा को ऑपरेट करने के लिये रायगढ़ से अच्छा ठिकाना घरघोड़ा को समझे और रायगढ़ का एक खाईवाल अपने गैंग के साथ घरघोड़ा में अपने रिस्तेदार के यहां से IPL क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे । क्रिकेट सट्टा पकड़ने के लिये शहर में सायबर सेल के स्टाफ सट्टेबाजी के धंधे से जुड़े खाईवालों पर निगाह रखकर अपने मुखबिरों से सट्टा लगवा रहे थे , मोबाइल पर सट्टा लगाने से लेकर सट्टा रकम पैमेंट भी ऑनलाइन किया जा रहा था जिससे उन्हें ट्रेक करने में सायबर सेल को समय लग रहा था । ऐसे में सायबर सेल अपने मुखबिरों को रायगढ़ कोतरारोड़ के खाईवाल *रौनक उर्फ गोलू अग्रवाल* एवं गांजा चौक रायगढ़ के *विकास अग्रवाल उर्फ पुन्नु* के पीछे लगा रहे थे । मुखबिर द्वारा दोनों को *मोह0 सब्बीर, चांदनी चौक* के साथ लगातार घरघोड़ा आने-जाने की सूचना दिया गया । सायबर सेल द्वारा पूरी जानकारी थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को अवगत कराये जिसके बाद थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा मोह. सब्बीर पर निगाह रखने स्टाफ को तैनात किये थे और दिनांक 22.09.2020 की रात्रि करीब 22.00 बजे पुलिस लाइन घरघोड़ा के पीछे मो. सब्बीर के रिस्तेदार *समीर खान* के घर पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दिया गया । मौके पर कुछ लोग मोबाईल एवं कम्प्युटर लेपटाप से IPL क्रिकेट में सट्टा खिलवाते मिले । पुलिस की रेड कार्यवाही में कमरे से कोई नहीं भाग सका । मौके से आरोपी 1. रवि अग्रवाल पिता हरि अग्रवाल उम्र 31 वर्ष पता बैकुण्ठपुर रायगढ 2. समीर खान पिता स्व0 एम एस खान उम्र 44 वर्ष पता वार्ड नं0 13 घरघोडा 3. मोह0 सब्बीर पिता स्व0 एम एस खान उम्र 35 वर्ष पता चांदनी चौक रायगढ 4. रौनक उर्फ गोलू अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष पता अटल निवास कोतरारोड रायगढ 5. विकास अग्रवाल उर्फ पुन्नु पिता राम लाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता गांजा चौक रायगढ 6. कमल रोहिला पिता सुभाष रोहिला उम्र 28 वर्ष पता गांजा चौक रायगढ को पकडा जिनके कब्जे से *नगदी रकम 7240 रूपये, 14 मोबाईल , एक DELL कंपनी का लेपटाप कम्प्युटर, पेन व एक रजिस्टर जिसमें 8 लाख रूपये के सट्टा-पट्टी का हिसाब* लिखा है, जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 जा.फौ. के तहत किया गया है । इसके पूर्व पूंजीपथरा पुलिस द्वारा भी आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सट्टे से जुड़े लिंक की जानकारी एकत्र करने सायबर सेल को निर्देशित किया गया है , सायबर सेल द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा के नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों पर निगाह रखे हुए हैं, सम्भवत: शीघ्र अन्य ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाही की जावेगी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space