कोटवारी जमीन मे जबरन पाट दिया फ्लाइ एस-कोटवार ने की कार्यवाही की मांग….
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

📕कोटवारी जमीन मे जबरन पाट दिया फ्लाइ एस-कोटवार ने की कार्यवाही की मांग
*📕एसडीएम खरसिया को दिया लिखित आवेदन SKS प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्यवाही एवं क्षति पूर्ति की रखी मांग*
*📕खरसिया/छत्तीसगढ़* कहने को तो रायगढ़ जिले के पॉवर प्लांटो के पास फ्लाइ एस निपटारा के लिए एस डेक बनाया गया है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और हीं है। अधिकतर पॉवर प्लांटो के पास उद्योगो से निकलने वाले फ्लाइ एस के निपटारे के लिए कोई ठोस व्यवस्था नही है जिस कारण खरसिया विधानसभा सहित आसपास के इलाकों मे किसानो के खेतो एवं सड़को के किनारो मे जबरन फ्लाइ एस को बिना अनुमति के फेंक दिया जा रहा है। जिससे न सिर्फ क़ृषि भूमि बंजर हो रही है बल्कि फ़सल भी बर्बाद हो रहें है। सड़को के किनारो मे फेंके गए राखड़ के वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है। अनेको बेगूनाहो को उक्त फ्लाइ एस के कारण होनी वाली सड़क दुर्घटना से मौत का शिकार होना पढ़ता है।
ऐसा हीं ताज़ा मामला खरसिया तहसील से लगे ग्राम चोड़ा का है जहाँ कोटवारी भूमि पर जिसका खसरा नंबर 604 है जिसका रकबा 0.2140 हेक्टेयर है। फ़सल बर्बाद होने की लिखित शिकायत दिनांक 17/22/25 को कोटवार रविंद्र चौहान ने खरसिया एसडीएम कार्यालय पहुंच के किया है। उक्त शिकायत की प्रतिलिपि पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, जिला कलेक्टर रायगढ़ एवं जिला पर्यावरण अधिकारी को भी प्रेषित किया है। शिकायत मे दोषी प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध एवं संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुये फ़सल नुकसानी दिलाये जाने की बात कही है।
अब इस मामले पर विभाग क्या कार्यवाही करता है या फिर सिर्फ शिकायत पर लीपापोती कर दिया जाता है। यह तो वक्त हीं बताएगा फिलहाल लगातार खुले मे फ्लाइ एस फेंकने से लगातार दुर्घटना एवं प्रदूषण सामने आ रहें है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





