खरसिया प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था खरसिया के भव्य भवन निर्माण का भूमि पूजन हुआ आज
 
                | 😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊 | 
खरसिया प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था खरसिया के भव्य भवन निर्माण का भूमि पूजन हुआ आज
आज खरसिया प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय ज्ञान संस्था के भव्य विशाल भवन निर्माण हेतु संस्था के नाम से ली गई भूमि का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रायगढ़ हाइवे रोड के मुख्य मार्ग से लगा हुआ सेंट जॉन स्कूल के समीप लगभग 10-11 डिसमिल जमीन जो प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज संस्था का स्थायी भवन तैयार होना जिस ओर आज खरसिया ब्रह्मकुमारीज संस्था के सभी राजयोगिनी बहने और भाइयों ने एक कदम बढ़ाया है,आज आंवला नवमी के शुभ अवसर पर भवन बनाने की दिशा में बड़े धूमधाम से भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

भूमि पूजन में मुख्य अतिथि व अतिथि के रूप में नगरपालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग,छाया विधायक खरसिया महेश साहू, एवं नगरपालिका के उपाध्यक्ष अवधनारायण बंटी सोनी तथा डभरा,रायगढ़ और सारंगढ़ से आई ब्रह्माकुमारीज़ राजयोगिनी अम्मा और दीदियां,और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें,ब्रह्मा कुमारी संस्था से जुड़े सभी उपस्थित रहे,सबकी गरिमा मय उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम सादगी व शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ,

इस अवसर पर नगरपालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग और उपाध्यक्ष अवधनारायण सोनी दोनों ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा,संस्था के लिए बनाए जाने वाले नवीन भवन के लिए हर संभव सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया, साथ ही छाया विधायक महेश साहू द्वारा भवन निर्माण हेतु संस्था को शुभकामनाएं और बधाईयां दी गई,अतिथियों सहित सभी उपस्थित लोगों द्वारा भूमिपूजन कर नींव की पहली ईंट आज भूमि पर रखी गई जिससे खरसिया के सभी ब्रह्माकुमारीज प्रसन्न हुए,खरसिया संस्था की वर्तमान मुखिया माधुरी दीदी व संरक्षक शिव अग्रवाल ने भवन निर्माण में प्रारंभ से निर्माण के अंत तक सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उपस्थित सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर भवन निर्माण के पूर्व सबसे महत्वपूर्ण पल के साक्षी बने।।

 
                
            
            
| Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें | 
Advertising Space

 
                        




 
                                 
                                 
                                