इस वर्ष खरसिया के टाउनहॉल मैदान में नही होगा दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इस वर्ष खरसिया के टाउनहॉल मैदान में नही होगा दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता
टाउन हॉल मैदान में नही होगी वो रौनक़, वो सजावट,ग्वालों कि वो मस्ती,वो पानी की बौछार
राधे राधे 🙏
हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक त्यौहारों नीति रीति व्रतों को धूमधाम के साथ अपने हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों परिवारों के साथ मनाने वाले कट्टर हिन्दू धर्म प्रेमी भूपेन्द्र किशोर वैष्णव…इस जन्माष्टमी में खरसिया में नही है, क्योंकि उनकी अच्छाई सच्चाई, ईमानदारी, बेबाकी, और गलत के प्रति प्रतिकार हुंकार भरने की जो कला है वो सबमे नही होती है, भ्रष्ट षड्यंत्रकारी लोगों को उनकी इन कलाओं से चिढ़ है समूचे जीवन काल में एक भी व्यक्ति का भला हित नही कर पाने वाले व्यक्तियों की नज़र में वो काँटों की तरह चुभते हैं, सच्चाई निर्भीकता,अभेद निष्पक्ष पत्रकारिता वकालत इत्यादि कई, ख्याति, के साथ लोगों से मिलने वाले समर्थन और उनके द्वारा किये गये समर्पण से कुछ दोहरे चरित्र के आस्तीन के साँपो को बहुत पीड़ा होती है जिन्के मुंह में तो राम नाम है लेकिन बगल में छुरी रखते हैं जिसमे कुछ नौकरशाह भी शामिल हैं क्योंकि वे सर्वगुण सम्पन्न, प्रतिभावान व्यक्तित्व हैं इसलिए जैलिस होते हैं स्वयं तो कोई अच्छा कार्य कर नही सकते कोई कर रहा है निःशुल्क निःस्वार्थ तो वह भी इनकी आँखों को फूटी आँख नही भाता है इनको इनसे बेहतर कोई नही चाहिए केवल मुर्ख चाहिए.
इन्ही सभी कारणों से कुछ षड्यंत्रकारीयों ने बड़ी चालाकी मिलीभगत से झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजवा दिया है पिछले 6 माह से झूठे बनावटी फर्जी केस में फंसाया है अपनी शाख बचाने के लिए उन्हें लगता हैं कि उन जैसे सैकड़ो जुगनू मिलकर, सूरज कि कमी को पूरा कर लेंगे लेकिन आप सभी जानते हैं सूरज कि बराबरी जुगनू कभी नही कर सकते हैं खरसिया में पिछले 3-4 वर्षो से धूमधाम और भव्य रूप से जन्माष्टमी के दिन मटकी फोड़ का मनमोहक अलौकिक आयोजन उनके द्वारा कराया जाता रहा, वैसा आयोजन आज तक कोई भी भूतों न भविष्यते कराने से रहें और तो और उनके मन में विचार तक नही आया कभी, हजारों कि संख्या में ग्वालो श्री कृष्ण भक्तों द्वारा मटकी फोड़ आयोजन में हिस्सा लिया जाता है, बड़े बड़े नगरों में भी ऐसा आयोजन देखने को नही मिला है ऐसा यादगार मटकी फोड़
आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने वाले कट्टर हिन्दू धर्म प्रेमी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी में अपनी कर्म भूमि जन्म भूमि में नही है सैकड़ो लोगों का फोन आ गया मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा या नही,? क्या तैयारी है, कितने बजे शुरू होगा पुछ रहें हैं उन सभी को बताना चाहूंगी इस बार नही होगा क्योंकि हमारे कर्ता धर्ता मुख्य व्यवस्थापक यहाँ नही हैं, ऐसे षड्यंत्र घृणित षड्यंत्र करने वालों के भी तो परिवार होंगे,बीवी बच्चे होंगे भगवान सब देख रहें और वहीं हिसाब करेंगे दूसरों को दुख देकर आज तक कोई सुख नही पाया है…
उनकी कमी खल रही है, जहां श्री कृष्ण ज़ी जन्म लिए थे वो इस बार जन्माष्टमी वहीं मनाएंगे खरसिया के सैकड़ो ग्वालों हिन्दू धर्म प्रेमियों सभी समर्थकों शुभचिंतको को भी जरूर भूपेन्द्र वैष्णव ज़ी कि अनुपस्थिति खलेगी….वहीं विरोधियो जलनखोरों भ्रष्टाचारीयों स्वार्थी लोगों को ख़ुशी भी मिलेगी, हो जाओ खुश पर ये मत भूलना कि तुम्हारे ऊपर भी कोई है जो तुमको देख रहें हैं
जय श्री कृष्ण 🙏
राधे राधे 🙏

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space