*खरसिया – पुरानी बस्ती पनखतिया पार में तीन दिवसीय हरी कथा का भव्य आयोजन कथा स्थल में धर्मप्रेमियों की आई बाढ़*
 
                | 😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊 | 
*खरसिया – पुरानी बस्ती पनखतिया पार में तीन दिवसीय हरी कथा का भव्य आयोजन कथा स्थल में धर्मप्रेमियों की आई बाढ़*
*धार्मिक सक्रिय महिलाओ के समूह द्वारा इस धार्मिक आयोजन से समूचे पुरानी बस्ती में अति उत्साह का वातावरण*
*धर्मप्रेमी महिला समूह द्वारा किया गया इस बड़े धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ*
खरसिया – तीन दिवसीय श्री हरी कथा में व्यासपीठ में विराजे प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कथा वाचक श्री कामता प्रसाद शरण महाराज़ के मुखारविन्द से पुरानी बस्ती सहित खरसिया नगर वासियों ने सुमधुर संगीतमय कथा का अमृत रसपान किया कथावाचक श्री कामता प्रसाद शरण जी महाराज ने अपने निराले अंदाज में सभी श्रोता भक्तों का मन मोह लिया भारी संख्या में धर्म प्रेमियों ने श्री हरि कथा का अमृत रसपान किया, जिसमे क्रमशः प्रथम दिवस में श्री राम कथा के साथ प्रारम्भ होकर द्वितीय दिवस में श्री तुलसी विवाह, कथा वहीं तृतीय व अंतिम दिवस के दिन श्री शिव विवाह के साथ कथा का समापन किया गया, अपने निराले अंदाज में भक्त जनों को गुदगुदाते हुए सोशल मीडिया वायरल कथावाचक ने बहुत ही प्रेम व श्रद्धाभाव के साथ आधुनिक व पुराने गीतों का सामंजस्य बनाकर युवा बच्चे व वृद्धजनों को बांधकर रखा
कथा के अंतिम दिन में नगरपालिका खरसिया के अध्यक्ष कमल गर्ग व उपाध्यक्ष अवधनारायण सोनी भी पहुँचे जहाँ उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर हरि कथा रसपान किया, खरसिया नगरपालिका के पुरानी बस्ती वासियों से पूरा पनखतिया पार भर गया, सभी श्रद्धालुओं ने धार्मिक आयोजन को गति देने वाले कर्ता धर्ता धर्म प्रेमि महिलाओ की खूब सराहना किये, कथावाचक ने भी कहा लोग लाखों करोडो हाँथ में रखकर भी ऐसे सकारात्मक धार्मिक आयोजन को करने की सोच तक नही सकता जिसे आभावग्रस्त महिलाओं ने अपनी दृढ़ता व संकलपित इच्छा शक्ति के साथ कर दिखाया धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में पनखटियापार के धर्म प्रेमी महिलाओं ने विशेष उत्साह के साथ कार्य किया जिससे धर्मप्रेमीयों में ऐसे धार्मिक आयोजन करने के लिए महिला समूह का अनुशरण करने की आवश्यकता है जन सहयोग से किये गये इस आयोजन की सराहना सर्वत्र हो रही है
 
                
            
            
| Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें | 
Advertising Space

 
                        







 
                                 
                                 
                                