वर्षो से कुंडली जमा के बैठे पटवारियों कि अब खैर नहीं….. सीएम हुये सख्त कहा आम जनता कि परेशानी बर्दास्त नहीं होगी…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕बड़ी खबर 📕
खरसिया सहित रायगढ़ जिले मे वर्षो से कुण्डली मारकर बैठे पटवारियों कि अब उल्टी गिनती शुरु हों गईं है। विगत 5-7 वर्षो से खरसिया तहसील एवं रायगढ़ जिले के अधिकतर पटवारी अपने आकाओं के कृपा पात्र बनकर जमे हुये है। वर्षो से जहां न्यायलय के विभिन्न आदेशों सीमांकन,, फ़ौती नामंतरण, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका सहित आम जनता एवं किसानो को अनेक महीनो से इन पटवारियों के द्वारा घुमाया जाता है। जबकि दलालो एवं उद्योगो के अवैधानिक कार्यों को करने गांधी जी कि कृपा से हमेशा तैयार बैठे रहते है। लगातार जंदर्शन एवं विभिन्न श्रोतो से मिल रहे शिकायत के बाद आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीयों को बैठक लेकर वर्षो से एक ही जगह पर जमे हुये पटवारियों के तबादला करने संबंधी निर्देश के बाद अब कुंडली मारकर बैठे-बैठे लखपती-करोड़ पति बन चुके पटवारियों कि नींद उड़ गईं है। दबे स्वर मे कुछ पटवारियों के द्वारा अब सत्ता धारी नेताओं कि परिक्रमा करना प्रारम्भ कर दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब ऐसे कुंडली बाज पटवारियों कि सूची बननी प्रारम्भ हों गईं है।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space