*📕रायगढ़ राज परिवार के पुस्तेनी जमीन को कब्जा करने का बड़ा मामला आया सामने राजपरिवार की बेटी रानी विजय श्री ने 170 ख के तहत न्यायालय में किया मामला दायर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕रायगढ़ राज परिवार के पुस्तेनी जमीन को कब्जा करने का बड़ा मामला आया सामने राजपरिवार की बेटी रानी विजय श्री ने 170 ख के तहत न्यायालय में किया मामला दायर* –
*📕खरसिया के रसूखदार मंगल स्टोन के संचालक, कमल गर्ग, बिल्लू उर्फ़ विमल गर्ग व अन्य द्वारा आदिवासी जमीन पर किया गया है कब्जा-,रानी ने कहा जमीन वो वापस लेकर रहूंगी*
*📕भूमाफियाओ द्वारा रायगढ़ के राजपरिवार की जमीन गलत तरीके से हड़प ली गईं है सोचिये…गरीब आदिवासीयों की स्थिति क्या होगी?*
*खरसिया* खरसिया में बहुत लम्बे अरसे से आदिवासियों के शोषण का मामला चलते आ रहा है, देखा जाये तो आदिवासी चाहे वह गरीब हो या अमीर इनका शोषण करने वाले भूमाफियाओं हमेशा से सक्रिय हैं आदिवासियों को उनके जल जंगल और जमीन से विमुख करने का कार्य इन रसूखदारों द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा है, जिससे रायगढ़ जिले के आदिवासी समाज के लोगों का शोषण लगातार जारी है शोषण का ये सिलसिला न जाने कब थमेगा.
खरसिया भर की जमीन रायगढ़ के राजपरिवार की ही थी जिसमे से बहुत से जमीन आज भी इस राजपरिवार की है वहीं इनके कई जमीनो पर भूमाफियाओ दबँगो द्वारा दबँगई दिखाते हुए छल पूर्वक कब्जा कर लिया गया है खरसिया में तुर्रिभाठा रोड में बंधवा तालाब के नीचे, 15 एकड़ से अधिक जमीन को बिल्लू उर्फ़ विमल गर्ग, मंगल स्टोन क्रेसर संचालक कमल गर्ग और अन्य लोगों द्वारा बेजा कब्जा करते हुए जबरदस्ती पहले तो अवैध रूप से मुरुम और मिट्टी चोरी करवाकर पुरे जमीन को पटवाने का कार्य किया गया और अब 15 एकड़ जमीन को, गैरआदिवासी होते हुए सीधे कब्जा करके पुरे जमीन में बाउंड्रीवाल (अहाता ) निर्माण कर दिया गया है किसी शुभचिंतक के माध्यम से ज़ब राजपरिवार की बेटी रानी विजय श्री को इस बात की भनक लगी तो उन्होने बिना देर लगाए खरसिया अनुविभागीय न्यायालय में 170 ख का मामला दर्ज करवाते हुए निर्माण कार्य में तत्काल रोक लगाने न्यायालय में गुहार लगाया है आदिवासी जमीन में दीनदहाड़े गैरआदिवासी भूमाफियाओ द्वारा पहले मिट्टी फिलिंग और अभी अहाता निर्माण करवाना ये बताता है कि भूमाफियाओ के हौसले इतने बुलंद है और वहीं प्रशासन इतनी सुस्त है कि अब लोगों को अपनी खाली जमीन में चौकीदार बैठाकर छोड़ना पड़ेगा नहीं तो उस जमीन पर कब्जा होते देर नहीं लगेगी रानी विजय श्री ने राजस्व न्यायालय खरसिया में मामला दायर कर दिया है रानी विजय श्री का कहना है उन्हें उनकी पुस्तेनी जमीन हर हाल में वापस चाहिए, आखिर कब तक आदिवासीयों पर आदिवासी बेल्ट रायगढ़ जिले में ऐसे अत्याचार होता रहेगा ज़ब राज परिवार इन रसूखादारों के अन्याय अत्याचार से अछूता नही बच पा रहे तो गरीब आदिवासियों की स्थिति क्या होगी सोचनीय और चिंतनीय है.
कुनकुनी आदिवासी जमीन घोटाला का बड़ा मामला हमारे सामने है आज तक आदिवासियों को उनकी जमीन वापस नहीं हो सकी है राजस्व न्यायालय में कितने अधिकारी आये, रिपीट हुए, और चले गये लेकिन कुनकुनी जमीन घोटाले में कोई नया अपडेट और जमीन वापसी का अभी तक एक भी आदेश न जाने क्यों नहीं हुआ हैं कई आदिवासियों की जाने चली गईं किसी की हत्या हो गईं बाकी सभी आजतक न्यायालय के चक़्कर काट रहें हैं वजह जो भी हो मामला बेहद गंभीर हैं मामला राजपरिवार के जमीन का है और उनके सामने आदिवासीयों की जमीन हड़पने वाले रसूखदार माफियायों की पूरी टोली खड़ी हुए अब देखना यह होगा कि इस हाईप्रोफ़ाइल मामले में राजपरिवार हकदार की बेटी विजय श्री को उनकी पुस्तेनी जमीन वापस कब तक मिल पायेगा या इनके साथ भी तारीख पे तारीख का पुराना ढर्रा चलता रहेगा रानी विजय श्री ने न्यायालय पर भरोसा जताया है कहा कि उम्मीद है हमें न्याय जरूर मिलेगी.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space