*📕खरसिया में धूमधाम से मनाया गया हनुमान लला जी का जन्मोत्सव कुमार विषु के भजनों ने बांधा समा झूम उठे नगरवासी आचार संहिता के बाद भी देर रात कार्यक्रम स्थल पहुंची भजन गायिका शहनाज अख्तर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया में धूमधाम से मनाया गया हनुमान लला जी का जन्मोत्सव कुमार विषु के भजनों ने बांधा समा झूम उठे नगरवासी आचार संहिता के बाद भी देर रात कार्यक्रम स्थल पहुंची भजन गायिका शहनाज अख्तर
📕अपनी पसंदीदा गाने को सुनने नगरवासी भोर के 3 बजे तक बैठे रहे… अंतिम भजन रहा….”ये भगवा रंग” बच्चों महिलाओं के साथ शहनाज के बाउंसर /बॉडीगार्ड ने फोटोग्राफी के दौरान किया अभद्र व्यवहार*
*बच्चों से बदसलुकी का पत्रकार ने किया विरोध तो पत्रकार से ही बच्चों महिलाओं को धक्का देने वाले के समर्थन में आगबबूला हो रही थी भजन गायिका “📕*
📕खरसिया📕 हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धर्म नगरी खरसिया में चहूँ ओर धूम रही कल खरसिया के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में रात्रि भजन जगराता का शानदार आयोजन सियाराम सखा मंडल द्वारा रखा गया था भजन जगराता का शुभारम्भ रात्रि 9:30 प्रसिद्ध गायक कुमार विषु के सुंदर रमणीय भजनो के साथ हुआ. सियाराम सखा मंडल द्वारा इस आयोजन की भक्ति भजन प्रेमियों ने खूब सराहना की है नगरवासी सहित आस पास के गाँवो और अन्य वार्डो के लोगों ने भी खूब आनंद उठाया हनुमान जन्मोत्सव के दिन सभी भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर प्रभु श्री राम जी और उनके भक्त हनुमान जी के खूब जयकारे लगाए, देर रात्रि के 11-30 बजे इसी कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज ने भी अपने भजनों छटा भक्ति से शराबोर मंच पर अपने बहुत कुछ व्यक्तिगत जीवन पर स्व टिप्पणी करतें हुए खुद के पीठ थप थपाती नज़र आई , छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के कारण जिस भजन संध्या जल्द प्रारम्भ होकर 10 बजे तक बंद हो जाना था वह शहनाज अख्तर के देर रात मंच पर पहुँचने के कारण भोर के 3 बज गये थे भक्तों में शहनाज अख्तर तो देखने सुनने समझने की धुन चढी हुईं थी जिस कारण सुबह 3 बजे तक भक्त कार्यक्रम स्थल में बिना चाय पानी पिए डटे रहे शहनाज अख्तर की एक फेमस गाने को सुनने के लिए उन्हें सुबह तक इंतजार करना पड़ा 2:30 बजे के बाद अंतिम भजन में शहनाज अख्तर ने “ये भगवा रंग ” भजन को गाया जिसकी प्रतिक्षा में नगरवासी पूरी रात इंतजार किये
नगरवासियों ग्रामवासियों आयोजनकर्ताओं द्वारा इस भजन में खूब झूमें भक्तों में इस गाने को सुनने की एक अलग ही होड़ थी छोटे छोटे बच्चे भी इस गाने को सुनने पूरी रात बिता दिए सबने खूब भक्ति के साथ डांस भी किया. अंतिम भजन के बाद आयोजन समिति द्वारा शहनाज के मंच पर फोटो शेषन करवाया जा रहा था, शहनाज के भजनों से मंत्रमुग्ध प्रभावित बच्चों और महिलाओं में भी फोटो सेल्फी लेने की होड़ लगी थी मंच पर आयोजन समिति व उनके परिजननो के अलावा
शहनाज अख्तर फोटो लेने से कतराती हुईं नज़र आई वह शहनाज जो भजन के दौरान खूब दहाड़ रही थी छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं निराश करती हुईं दिखी, वहीं शहनाज के बॉडीगार्ड या बाउंसर जुड़ा और चुटिया वाला बाउंसर छोटी छोटी बच्चियों महिलाओं को हाँथ पकड़कर उन्हें धक्का मुक्की करने से भी नहीं चूका अपने प्रभु श्री राम जी, हनुमान जी व जगत जननी का भजन बहुत सुंदर ढंग से गाने वाली के साथ एक झलक फोटो लेने की लालसा थी जो बत्तमीज़ बॉडीगार्ड जो महिलाओं व बच्चों को धक्का देने से नहीं चूक रहा था
📕कार्यक्रम में आई एक प्यारी सी बच्ची को बहुत गंदे अभद्र शब्द बोलते हुए धक्का मार रहा था… ये लड़की कोई फोटो वोटो नहीं लेने दूंगा और उसको टच करके धक्का दे रहा था तब मैंने उसका विरोध किया इस तरह बेहूदगी बच्ची के साथ मत करो, भजन गायिका के हैसियत से बच्ची निशानी रखना चाहती हैं इसलिए फोटो लेने सोंच रही अगर ऐसी मानसिकता है तो कोई फोटो नहीं लेना उसे, उस बच्ची का स्वास्थ्य खराब होते हुए वह सुबह के 3 बजे तक अख्तर के भजन सुन रही थी बत्तमीजी होता देख वह हतप्रभ रह गईं, बाउंसर के बेहूदगी को रोकने के बजाय शहनाज स्वयं उसके समर्थन में उतरकर बच्ची की माँ को अनर्गल गलत बातें कहने लगी कि हम लोगों को खुश करने आते हैं जबकि असल बात तो ये हैं कि ये पैसों वालों के बीज अपनी जेब गरम करने आते हैं, अपने एक फैन को संतुष्ट न करने वाली सफल भजन गायिका कैसे हो सकती है, जिसमे मानवीय गुण की भी कमी हो महिला होकर महिला से बत्तीमीजी करने वाले के पक्ष में खड़े होकर खरसिया के लोगों को ही धमकाने में तूली थी तभी कुछ लोगों ने यह कहा जाने दीजिये आज हमारे अतिथि है ये गलत है फिर भी जाने दीजिये तब उस बच्ची ने स्वयं मना कर दिया कि अब मुझे इनके साथ फोटो ही नहीं लेना है झल्लाकर शहनाज अख्तर और बाउंसर झल्लाकर आगे बढ़ गये उनके इस रवैये की देखने सुनने वालों ने निंदा भी की यह बोलकर की एक बच्ची को संतुष्ट नहीं करने वाली मंच से बड़ी बड़ी बातें कर रही थी प्रत्यक्ष होने के बाद बहुत ही अलग अहंकार पूर्ण बर्ताव दिखाई दिया
📕शहनाज अख्तर को ये नहीं पता कि महिलाये हनुमान जी के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकती, न ही गंज बाजार स्थित मंदिर के पुजारी और आयोजन समिति ने यह बात उन्हें बताई शहनाज ने मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर हनुमान जी के साथ फोटो खिचवाया, हो सकता है इस मामले में मेरी जानकारी अधूरी हो परन्तु अभी तक बड़े बुजुर्गो ने यहीं बताया है कि महिलाएं हनुमान जी के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करती हैं गर्भ गृह के फोटो जैसे ही सोशल मिडिया में देखें लोगों दबे जुबानो से इसकी निंदा की…. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की गईं थी लोगों ने भी खूब सामंजस्य बिठाया गया
:📕 सियाराम सखा मंडल द्वारा आयोजन की नीव नगरवासियों के लिए बहुत ही सकारात्मक रूप से रखी गईं थी आचार संहिता के बाद भी प्रशासन ने भक्तिमय धार्मिक कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग किया देर रात तक स्वयं SDOP पटेल खरसिया स्वयं उपस्थित रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space