खरसिया -प्रभु श्री राम जी लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर समुचा नगर राममय हो गया,शहर से लेकर गांव गांव तक जले दीप निकाली गईं शोभायात्रा कुम्भ सा नजारा देखने मिला खरसिया में
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚩जय श्री राम🚩*
प्रभु श्री राम जी लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर समुचा नगर राममय हो गया,
खरसिया – इस शुभअवसर पर प्रातः से ही शोभायात्रा, सुंदरकांड, हनुमानचालीसा पाठ, 1008 हनुमान चालीसा वितरण किया गया श्री रामस्तुति,स्कूली बच्चों का सम्मान, मोटरसायकल रैली, निशान यात्रा, निकाली गईं संध्या कालीन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा 1008 रामज्योति रामजानकी मंदिर में प्रज्वालित की गईं अंत में महाआरती, व महाप्रसाद का भव्य आयोजन हुआ खरसिया विधानसभा के समस्त ग्रामो में भी पृथक पृथक निशान यात्रा शोभायात्रा और महाभंडारा का आयोजन किया गया दोपहर की आरती में खरसिया विधायक उमेश पटेल भी शामिल हुए शोभायात्रा में राम नाम के जयकारे लगाते रहें
खरसिया के हनुमान चौक पुरानी बस्ती में रामभक्तों द्वारा 1100 रामज्योति जलाई गईं, राठौर चौक में दीप प्रज्ज्वलन किया गया, ग्राम मदनपुर में विशाल रैली निकाली गईं, पुरानी बस्ती में अखंड रामायण पाठ हुआ,राम सखा मंडल द्वारा नगर के टाउन मुख्य हिस्से में आकर्षक गाजे बाजे केसाथ शोभायात्रा निकाली गईं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गईं खरसिया के सब्जी हटरी में सब्जी व्यापारियों द्वारा विशाल पूड़ी सब्जी भंडारा करवाया गया वहीं खरसिया के टाउन हाल मैदान में भंडारा आयोजित था, जो लगभग 2 बजे तक चला
सुबह से रात तक रामजानकी मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिला ऐसा लग रहा था मानो कुम्भ का मेला हो खरसिया श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित भव्य महाआरती प्रातः कालीन एवँ सांध्य कालीन में सपरिवार,विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ता बंधुओ एवँ खरसिया सहित क्षेत्र के रामभक्तों के साथ सम्मिलित होकर प्रभु श्री राम जी के सेवा एवँ पूजन आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर सभी रामभक्तो को प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल परिवार के द्वारा विगत 1 माह से अथक परिश्रम करके संघ परिवार के मार्गदर्शन में खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सम्पूर्ण रामभक्तों एवँ उनके घरों तक प्रभु श्री राम जी के धाम अयोध्या से आये अक्षत कलश की शोभायात्रा निकालने सहित घरों तक प्रभु श्री राम जी लला के भव्यमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता देने का पुनीत अवसर प्राप्त हुआ। उक्त कार्य मे गिलहरी की भांति हमारे विश्व हिंदु परिषद-बजरंगदल,स्वंयसेवको सहित समस्त अनुसांगिक संगठनों एवँ सनातन धर्म के मानने वालों सहित रामभक्तों का विशेष सहयोग रहा जिस वजह से खरसिया क्षेत्र में 22 जनवरी को दीपावली जैसे भव्य उत्सव देखने को मिला पूरा खरसिया क्षेत्र राम मय हो गया। बेनर पोस्टरो से नगर पट गया था वहीं मंदिर ट्रस्ट समिति ने मंदिर को दुल्हन की तरह सजवाया,तोरण गुब्बारों व फूलों से.
उक्त शुभ दिन का साक्षी बनने हम सबको अवसर मिला। उक्त अभियान को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने हमे श्री संत त्रिवेणी दास जी महराज मुख्य पुजारी श्री राम जानकी मंदिर खरसिया(सलाहकार राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल विहिप) का लगातार मार्गदर्शन एवँ आशीर्वाद मिला। प्रभु श्री राम जी उन्हें दीर्घायु प्रदान करें।महराज जी की ख़ुशी का ठिकाना नही था उन्होंने कहा आप सभी ने खरसिया को अयोध्या बना दिया सभी रामभक्तों का संत त्रिवेणीदास महराज पुजारी राममंदिर ने आभार व्यक्त किया है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space