*🚩 अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने जी जान से जुटे खरसिया विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता,वृहद स्तर पर हो रही है तैयारियां*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🚩 श्रीराम मंदिर स्थापना समारोह को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने जी जान से जुटे खरसिया विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता🚩*
*🚩खरसिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों को राममय बनाने जगह जगह स्वागत द्वार, खम्बो में जय श्री राम के भगवा ध्वज सहित संगीतमय आयोजन की चल रही भव्य तैयारी🚩*
*🚩नन्हे नन्हे बच्चों को प्रभु श्री राम जी के बाल रूप,बाल हनुमान जी रूप में सजा के लाने आयोजन समिति ने की अपील🚩*
*🚩खरसिया मे श्री राम जन्मोत्सव-प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 5 हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल🚩*
*🚩501 बाइक की निकाली जाएगी रैली,युवाओं में बाइक रैली को लेकर खासा उत्साह🚩*
*🚩श्री राम जानकी मंदिर में 1008 हनुमान चालीसा का होगा पाठ🚩*
*🚩खरसिया नगर सहित आसपास के समस्त मंदिरों में पूजा अर्चना एवँ सुंदरकांड का होगा आयोजन🚩*
*🚩पुरानी बस्ती श्री राधा कृष्ण मंदिर,सँवरा पारा हनुमान मंदिर,हनुमान मंदिर पुरानी बस्ती चौक से 500 महिलाओं सहित रामभक्तों की निकलेगी शोभायात्रा🚩*
*🚩श्री हनुमान मंदिर तेलिकोट,शीतला माता मंदिर हमाल पारा से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ श्री राम मंदिर में आयोजन में होंगे शामिल🚩*
*🚩श्री हनुमान मंदिर ठाकुरदिया, दुर्गा मंदिर ठाकुरदिया,माँ गायत्री मंदिर खरसिया से सैकड़ो की संख्या में राम भक्त होंगे शोभायात्रा में शामिल🚩*
*🚩दुर्गा मंदिर गंजपिछे-गुरुद्वारा सिंधी कालोनी,गुरुघासीदास चौक से सैकड़ो भक्त शोभायात्रा के साथ पहुंचे श्री राम जानकी मंदिर खरसिया🚩*
*🚩पंचमुखी हनुमान मंदिर से 108 बाइक,हनुमान मंदिर तेलिकोट से 108 बाइक,राठौर चौक खरसिया से 108 बाइक,रायगढ़ चौक एवँ मदनपुर चौक से 108-108 बाइक में रामभक्त बजरंगी होंगे शामिल🚩*
*🚩प्रत्येक घरों में दीप जलाने एवँ घरों को झालरों से सजाने की अपील🚩*
*🚩1008 दीपों से श्री राम जानकी मंदिर को किया जाएगा रोशन🚩*
*🚩हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्रों को प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा में होने के लिए समस्त स्कूल-कालेज प्रबंधन से करेंगे अपील🚩*
*🚩खरसिया विकासखंड के प्रत्येक गांव से 5 मोटर सायकल में श्री राम जी के झंडे के साथ युवाओं को श्री राम मंदिर खरसिया पहुँचने की गई है अपील।🚩*
*🚩राम भक्तों के स्वागत एवँ उत्साह वर्धन के लिए 108 वरिष्ठ नागरिकों-माताओं की बनेगी स्वागत समिति*🚩
*🚩श्री राम मंदिर में रात्रि कॉलिन आरती के पश्चात भव्य रूप से श्री राम धुन संगीतमय भजन संध्या का आयोजन🚩*
*🚩दोपहर 12 बजे एवँ रात्रि 7;30 बजे महा आरती का होगा आयोजन🚩*
*आप सभी सादर आमंत्रित है…*
*जय श्रीराम*
🙏🙏🙏🚩🚩🚩
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space