खरसिया – प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत कलश आमंत्रण की धूमधाम से निकाली गईं शोभायात्रा घर घर जले दीप, द्वार द्वार सजाई गईं राम नाम की रंगोली
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत कलश आमंत्रण की धूमधाम से निकाली गईं शोभायात्रा घर घर जले दीप, द्वार द्वार सजाई गईं राम नाम की रंगोली
रामजन्मभूमि अयोध्या धाम से छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आये आमंत्रण अक्षत कलश अब घर घर बाँटे जा रहें हैं, खरसिया नगरपालिका के 18 वार्डों का अक्षत कलश भी इसी क्रम में खरसिया के राम मंदिर में विगत दिनों पुरे नगर में शोभायात्रा के साथ धूमधाम से भ्रमण करते हुए रखा गया था जिसे अब प्रत्येक वार्डों में भी शोभायात्रा निकालकर वार्डों में स्थित मंदिरों में रखकर जन जन को आमंत्रण द्वार द्वार तक पहुंचाया जाना है खरसिया के पुरानी बस्ती में धूमधाम के साथ अक्षत कलश यात्रा बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली गईं जिसमे पुरानी बस्ती वासियों घर घर से निकलकर पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई शोभायात्रा में महिलाओं,पुरुषों सहित युवा,बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए
पुरानी बस्ती के प्रत्येक गली को रंगोली और दीपो से सजाया गया था जो सभी रामभक्तों का मन मोह लेते सभी के मुँह से बस वाह.. निकलता रहा आज पुरानी बस्ती खरसिया में वार्ड 08 और 09 में हर गली कूचे में अयोध्या जी से पहुँचे अक्षत कलश को शोभायात्रा के साथ निकाला जहाँ द्वार द्वार पर राम जी के जन्मभूमि से आये आमंत्रण को हृदय से लगाकर पुरानी बस्ती व खरसिया वासी राममय हो गये हर जुबान पर जय श्री राम के जयकारे थे सभी रामभक्तों नें फूल नही अपना दिल बिछा दिया था आज सैकड़ो रामभक्तों नें आज खरसिया को अयोध्या ही बना दिया सभी नें अपना हृदय बिछा दिया
शोभायात्रा हनुमान चौक से लेकर पुरानी बस्ती तुर्रीभाठा से होते हुए संवरा पारा पहुंची जहाँ स्थित हनुमान मंदिर में कलश शोभायात्रा का समापन हनुमान जी की महाआरती के साथ प्रसाद वितरण करके किया सभी रामभक्तों नें जय घोष के साथ के साथ एक जय श्री राम के जय कारे लगाए.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space