कोरबा से रायगढ़ के मध्य अब चलेगी सीधी ट्रेन, रेल मंडल प्रबंधक ने लिया निर्णय…युवा नेता भूपेन्द्र वैष्णव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल प्रबंधन का जताया आभार….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा से रायगढ़ के मध्य अब चलेगी सीधी ट्रेन, रेल मंडल प्रबंधक ने लिया निर्णय
बिलासपुर –
मंडल रेल प्रशासन बिलासपुर द्वारा यात्री सुविधा विकास के साथ ही यात्रियों को सुगम व सुखद यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अभिनव पहल किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (समन्वय) के साथ बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाकर वर्तमान में गाड़ियों के परिचालन की समीक्षा की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने मंडल के सभी क्षेत्र के यात्रियों की सहज व सुविधाजनक यात्रा सुविधा के लिए अधिकारियों से गहन चर्चा की।
विचार मंथन के पश्चात यात्रियों की आवश्यकता के अनुरूप अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें कोरबा से रायगढ़ के मध्य सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय शामिल है। इससे कोरबा के यात्रियों को बिना गाड़ी बदले रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा प्राप्त हो सकेगी। इससे उनकी रायगढ़ तक सीधी यात्रा कम समय में पूरी होगी। वर्तमान में कोरबा से रायगढ़ जाने वाले यात्रियों को चांपा स्टेशन में गाड़ी बदलकर जाना पड़ता है। अन्य कई विषयों पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उनका जल्द से जल्द क्रियान्वयन शुरू करते हुए सभी बिन्दुओं पर मंडल स्तर में तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि अति शीघ्र यात्रियों को उन सुविधाओं का लाभ धरातल पर मिल सकेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space