खरसिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्यासी महेश साहू को मिल रहा मतदाताओं का व्यापक समर्थन…….लोग दे रहे विजयी भव: का आशीर्वाद….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्यासी महेश साहू को मिल रहा मतदाताओं का व्यापक समर्थन…….लोग दे रहे आशीर्वाद विजयी भव:….
खरसिया- छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित हॉट सीट खरसिया से ग्राम सरवानी के साधरण किसान परिवार के सामान्य कार्यकर्ता को बीजेपी ने खरसिया विधानसभा सीट से अपना प्रत्यासी बनाया है।
छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित सीट जहां से अविभाजित मध्यप्रदेश से अर्जुन सिंह एवं दिलीप सिंह जुदेव के बीच 1988 उपचुनाव में जबर्दस्त मुकाबला हुआ जिसमें हालांकि मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह चुनाव जीते थे। लेकिन दिलीप सिंह जूदेव ने लगातार लोकसभा,राज्य सभा सहित केंद्रीय मंत्री के दायित्वों में रहकर बीजेपी में अपने राजनीति का लोहा मनवाया था।
1990 के बाद से नन्देली के सरपँच नंदकुमार पटेल को कांग्रेस ने तो बीजेपी ने लखीराम अग्रवाल को मैदान में उतारा था जिसमे नंदकुमार पटेल कांग्रेस चुनाव जीते लखीराम अग्रवाल खरसिया से चुनाव भले ही नही जीते लेकिन बीजेपी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सहित अनेकों बार राज्य सभा सांसद सहित छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष रहे। उसके बाद गिरधर गुप्ता को पार्टी ने पुनः कांग्रेस विधायक नंदकुमार पटेल के विरूध्द मैदान में उतारा लेकिन गिरधर गुप्ता चुनाव हार गए किन्तु बीजेपी में खनिज निगम आयोग के अध्यक्ष एवँ बीजेपी प्रदेश महामंत्री सहित खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। नंदकुमार पटेल लगातार खरसिया से 5 बार चुनाव जीते मध्यप्रदेश सरकार में गृहमंत्री रहे,छत्तीसगढ़ सरकार में भी गृह मंत्री रहे पीसीसी चीफ भी रहे। बीजेपी ने नंदकुमार पटेल के विरुद्ध,यशवंत राज सिंह,श्रीमती लक्ष्मी पटेल,पूर्व विधायक लक्ष्मी पटेल को उतारा, ,नंदकुमार की झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा हमला में हत्या के बाद उनके पुत्र उमेश पटेल को खरसिया से कांग्रेस ने मैदान में उतारा जहां बीजेपी ने जवाहर नायक को उतारा, जवाहर नायक भी हालांकि चुनाव हार गए किन्तु बीजेपी के जिला अध्यक्ष रायगढ़ बने। गत चुनाव 2018 में कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल के विरुद्ध बीजेपी ने कलेक्ट्री छोड़ राजनीति में आये ओपी चौधरी को मैदान में उतारा । जहां जोरदार मुकाबले में उमेश पटेल लगभग 17 हजार मतों से जीत गए। लेकिन बीजेपी पार्टी ने ओ पी चौधरी को प्रदेश महामंत्री बीजेपी बना दिया। अब 10 साल के विधायक उमेश पटेल के विरुद्ध बीजेपी संगठन ने सरवानी गांव के एक गरीब किसान परिवार के साधारण कार्यकर्ता महेश साहू को अपना प्रत्यासी घोषित किया है।
महेश साहू सामाजिक कार्यो में लगातार सक्रिय रहने वाले मिलनसार एवं साहू समाज के जिला अध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित कोसमनारा बाबा धाम से जुड़े होने एवं भक्त माता कर्मा मंदिर के सामूहिक स्थापना से लगातार लोगों के बीच एक सेवाभावी व्यक्ति के रूप में अपनी छवि बनाई है।
महेश साहू के ऊपर बीजेपी संगठन ने अपना भरोसा जताया क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के मांग पर संगठन ने महेश साहू को 3 माह पहले प्रत्यासी घोषित किया तब से लगातार महेश साहू के द्वारा अनवरत जनसम्पर्क का कार्य करते हुए लगभग 300 बूथों तक पहुंच के प्रत्येक कार्यकर्ता,मतदाताओं के घर के चौखट तक पहुँच रहे है । छोटे बच्चो एवं विद्यार्थियों को दुलार,बड़ो बुजुर्गों महिलाओं से लगातार पैर छूकर आशीर्वाद एवं व्होट के साथ सेवा का अवसर मांग रहे है।
महेश साहू को क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क के दौरान लोगो का खूब लाड-प्यार एवं आशीर्वाद मिल रहा है। लगातार बिना रुके बिना थके अनवरत जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान महेश साहू का स्वास्थ्य भी खराब हो गया था जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद भी महेश साहू के मेहनत एवं उत्साह में कभी भी कोई कमी एवं चेहरे में कोई सिकन तक देखने को नही मिला है। महेश साहू के लगातार जनसम्पर्क के अतिरिक्त प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं एवँ महिलाओं के द्वारा स्वप्रेरणा से महेश साहू के समर्थन में रैली,जुलूस एवं पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
*🤖महेश साहू के समर्थन में उनकी धर्मपत्नी भी उतरी मैदान में……*
महेश साहू की धर्मपत्नी श्रीमती …भी लगातार सैकड़ो गांवों का निरंतर जनसंपर्क कर रही है एवं महेश साहू के पक्ष में कमल छाप के लिए लोगो से व्होट मांग रही है।
*🤖पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके है समर्थन में सभा को सम्बोधित*
लगातार विगत 100 दिनों से प्रचार अभियान में लगे खरसिया प्रत्यासी महेश साहू के समर्थन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली भी सभा को सम्बोधित कर चुके है। जिसमे लाखों की संख्या में लोगो को मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान का अपील किया था।
किरोड़ीमल में नव मतदाता जागरण अभियान हो या फिर खरसिया नगर मैं तूफानी रैली के साथ परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सभा का आयोजन हो प्रचार प्रसार अभियान में महेश साहू लगातार आगे बढ़ते जा रहे है।
महेश साहू पीएम मोदी को आधार मानते हुए मोदी की गारंटी पर लगातार व्होट मांग रहे है। विवादों से दूर मृदुभाषी सरल सहज स्वभाव के धनी महेश साहू को के द्वारा लगभग 2 लाख मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क करते नया इतिहास बनाया है। महेश साहू के लगातार दौरे एवं जनसमर्थन से कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ गई है।
लेकिन लगातार सतत सम्पर्क करते हुए महेश साहू अपने विजय अभियान में निकल पड़े है।
महेश साहू को मिल रहे समर्थन के बाद हार के डर से घबराई कांग्रेस के द्वारा खरसिया में विगत दिनों एक बड़ी सभा का भी किया गया था आयोजन राहुल गांधी के उक्त सभा मे 7 विधानसभा से भिड़ जुताई गई थी।
लेकिन राहुल गांधी के द्वारा सभा मे अपने विधायक एवँ मंत्री उमेश के द्वारा खरसिया में किये गए कोई भी विकास कार्यो को नही बता पाए। उल्टे फिर से इमोशनल कार्ड खेलकर नंदकुमार के शहादत को लेकर जनता से हत्यारो को जल्द पकड़ने एवं व्होट के लिए अपील किया। किन्तु एक ही परिवार को लंबे समय से प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं एवं विकास को तरस रहे खरसिया वाशियों ने लगता है खरसिया में परिवर्तन का मन बना लिया है।
महेश साहू खरसिया विधानसभा से कमल खिलाकर इतिहास बनाने की तैयारी में संकल्पित नजर आ रहे है।
खरसिया सीट से कौन जीतेगा यह तो 3 दिसम्बर के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन महेश साहू के सतत जनसंपर्क एवं मेहनत के आगे वर्तमान खरसिया विधायक उमेश पटेल के आंखों की नींद जरूर उड़ा के रख दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space