छत्तीसगढ़-आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड की कर ले तैयारी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड की कर ले तैयारी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
आरती वैष्णव-एडिटर इन चीफ
रायपुर/छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड पर काम करने की तैयारी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे।
सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही से होगी शुरुआत
बैठक में कलेक्टरों को आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, संपत्ति विरूपण, मीडिया संबंधी विषय, फेक न्यूज, साइबर सेल, सोशल मीडिया सेल एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई के लिए दल का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथम 24 घंटे में सभी शासकीय संपत्तियों में से विरूपण हटाने के साथ ही शुरूआती 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई करने कहा है। वही 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाने की बात कही है।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल उपस्थित रहे।
आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही चौबीस घंटे कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा और सभी एफएसटी क्रियाशील हो जाएंगे। मीडिया सेंटर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सरकारी वाहनों का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। सभी निगम मंडल के राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। सरकारी खर्चे पर लगाए गए सभी विज्ञापन, होर्डिंग हटाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन से सम्बंधित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत जानकारी और निर्देश दिए गए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space