हाऊसिंग बोर्ड एवं कोटवारी भूमि पर अतिक्रमण कारियों का अवैध कब्जा …चल रहा नोटिस का खेल…पटवारी प्रतिवेदन के बावजूद नही हुई 4 माह बाद भी कार्यवाही…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
📕हाऊसिंग बोर्ड एवं कोटवारी भूमि पर अतिक्रमण कारियों का अवैध कब्जा …चल रहा नोटिस का खेल…पटवारी प्रतिवेदन के बावजूद नही हुई 4 माह बाद भी कार्यवाही📕
*🎴पर्दाफ़ाश न्यूज/खरसिया🎴*
खरसिया नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 में हाउसिंग बोर्ड के लिए आरक्षित (अधिग्रहित ) भूमि खसरा न.543/1 रकबा 1.481 हैक्टेयर भूमि पर लगभग 33 परिवारों के द्वारा अवैध रूप से स्थानीय बीजेपी नेता के संरक्षण में बेजाकब्जा कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया के पूर्व ग्राम कोटवार अमृतदास महंत को उक्त भूमि राजा जमाने से उनके पिता को आबंटित हुई थी उक्त भूमि को लगभग 5 वर्ष पूर्व हाउसिंग बोर्ड विभाग के द्वारा आवासीय कालोनी निर्माण के लिए अधिग्रहण खरसिया एसडीएम के माध्यम से किया था। किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के लापरवाही से आज तक आवसीय कालोनी का निर्माण नही हो सका है। नतीजा करोड़ो की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कारियों की नजर पड़ गई बीजेपी के पूर्व पार्षद के इशारे पर उक्त 33 परिवारों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने लगाया है।
*🎴अतिक्रमण हटाने हाउसिंग बोर्ड तहसीलदार खरसिया न्यायालय में पेश किया आवेदन*
हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा अपने प्रोजेक्ट के लिये स्वीकृत भूमि को खरसिया वार्ड 17 के 33 अतिक्रमण कारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने की लिखित शिकायत न्यायालय तहसीलदार के समक्ष 24 अप्रैल 2023 को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी किन्तु उक्त मामले में तहसीलदार न्यायालय से सिर्फ अतिक्रमण कारियों को नोटिस-नोटिस का खेल खेला जा रहा है। जबकि उक्त मामले में पूर्व प्रभारी तहसीलदार एवं खरसिया एसडीएम ने बकायादा मौके में जा के अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए मौखिक निर्देश भी दिया था किंतु अधिकारियों के मौखिक अथवा लिखित निर्देश का उक्त अतिक्रमण कारियों पर कोई असर होता नही दिखाई दे रहा है।
*🎴अतिक्रमण हटाने गए टीम के अधिकारियों से कर चुके है हुज्जतबाजी एवं गाली गलौज*
पूर्व में हल्का पटवारी संजीव चौहान एवं खरसिया नगरपालिका के टीम के द्वारा मौका जाँच करके उक्त भूमि को हाऊसिंग बोर्ड के लिए अधिग्रहण एवं सरकारी परियोजना के लिए आरक्षित सम्बन्ध में खरसिया तहसीलदार को बकायदा 2 माह पूर्व ही प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। किंतु आज तक अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही नही की जा सकी है।
ज्ञात हो कि बेजा कब्जा हटाने गए टीम के अधिकारियों के साथ बेजा कब्जा धारियों के द्वारा गाली गलौज एवं हुज्जत बाजी भी किया गया था। सरकारी कार्य मे बाधा भी उतपन्न किया गया था किन्तु किसी भी प्रकार के कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद है।
*🎴बेजकब्जा धारियों को गुमराह कर की गई है वसूली-बीजेपी नेता पर लगे आरोप* खरसिया के वार्ड 15 के बीजेपी पार्षद पति एवं बीजेपी युवा मोर्चा के प्रभारी के द्वारा अतिक्रमण कारियों को उक्त भूमि पर पट्टा एवं आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक कब्जा धारियों से रकम वसूली किये जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। उक्त बीजेपी नेता के इशारे पर बाकायदा बेजा कब्जा धारियों के द्वारा स्थानीय विधायक एवं मंत्री निवास का परिक्रमा भी लगा चुके है बकायदा उनको गुमराह भी किया जा चुका है कि कब्जा की गई भूमि आबादी भूमि है।
*🎴बेजकब्जा धारियों के सामने बौने साबित हो रहे राजस्व अधिकारी*
किसी भी सरकारी परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई भूमि पर यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा बेजा कब्जा किया जाता है तो उनके विरुद्ध FIR दर्ज करते हुए बेदखली की कार्यवाही का प्रावधान भूराजस्व संहिता में है इसके बावजूद 24 अप्रैल 2023 से आज 4 अगस्त 2023 जबकि मामले की सुनवाई है। किसी भी नोटिस पर बेजकब्जा धारी न्यायालय तहसीलदार के समक्ष उपस्थित नही हो रहे है। किंतु बेदखली कार्यवाही करने पर न जाने क्यों विभाग हिल हवाला कर रहा है। जबकि अवैध कब्जा का स्थानीय कांग्रेस पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा विरोध किया जा चुका है।
*🎴जिनके पहले से मकान उन्होंने भी किया है कब्जा* जिन 33 लोगों के द्वारा बेजाकब्जा किया गया है उसमें से अधिकांश के पक्के मकान भी हैं।इसके बावजूद न जाने किसके बहकावे में बेजाकब्जा का खेल बदस्तूर जारी है।
*🎴कोटवार सँगठन भी कर चुका है आपत्ति* खरसिया तहसील कोटवार संघ के द्वारा उक्त भूमि खरसिया के पूर्व कोटवार एवं वर्तमान में उसके पुत्र हरिदास महंत के द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था उक्त भूमि राजवाड़े के समय से सन 1924 के पूर्व कोटवार के पूर्वजो को मिला है।
*🎴अवैध अधिक्रम कारियों के हौसले इतने बुलंद है कि कोटवारी भूमि पर भी बेख़ौफ़ कब्जा जारी है*
ग्राम खरसिया कोटवार के लगभग 1:5 एकड़ भूमि पर जबरन विगत 15-20 वर्षों से ठाकुर दिया के ही दबंग कांग्रेस नेता के द्वारा एवं लगभग 1:5 एकड़ कोटवारी भूमि को बीजेपी नेता के द्वारा ठाकुर दिया में अवैध रूप से जबरन कब्जा एवं कृषि कार्य किया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय डबल बैंच के द्वारा कोटवारी भूमि के किसी भी प्रकार के लेनदेन पर रोक है।
अब इस पूरे मामलों पर स्थानीय प्रसासन क्या कोई कार्यवाही करता है या फिर सिर्फ नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेगा यह सवाल आम जनमानस में गूंजने लगा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space