छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर तेजी से अग्रसर करते हुए आज रायपुर में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास हुआ..नितिन गडकरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर तेजी से अग्रसर करते हुए आज रायपुर में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास हुआ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी, केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी, उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंह देव जी तथा अन्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधी और अधिकारी उपस्थित रहें।
आज लोकार्पित और शिलान्यास हुई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से अग्रसर होगा। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का अहम भागीदार बनकर उभरेगा।
बिलासपुर से पथरापाली तक 4-लेन सड़क के निर्माण का आज लोकार्पण हुआ है। यह मार्ग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी तक बेहतर संपर्क प्रदान करेगा। क्षेत्र की कोयला खदानों तक आवाजाही सुगम होगी। प्रमुख धार्मिक स्थल रतनपुर से तिर्थालुओं को बेहतर संपर्क का लाभ होगा। रायपुर से कोड़ेबोड़ तक 4-लेन मार्ग के निर्माण से छत्तीसगढ़ के दक्षिण तथा मध्य भाग को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बेहतर संपर्क स्थापित होगा। इस क्षेत्र के स्टील प्लांट से तैयार माल के परिवहन में तेजी आएगी।
आज शिलान्यास हुई परियोजनाओं में झाकी-सरगी-बसनवाही-मारंगपुरी तक 6-लेन सड़क निर्माण का समावेश है। इस मार्ग के निर्माण से रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच की दूरी करीब 130 किमी कम होगी और यात्रा के समय में लगभग 7 घंटे की बचत होगी। इस परियोजना से पुरे क्षेत्र में रोजगार, कारोबार के बड़े अवसर निर्माण होंगे। स्थानीय उपज एवं उत्पाद को बड़े बाजारों तक पहुँचाना आसान होगा।
इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ में रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर आधुनिक और सशक्त होगा। ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगेगा और आवागमन सहज होगा। साथ ही समय और ईंधन की बचत होगी। राज्य में व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को नई मजबूती मिलेगी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।
#PragatiKaHighway #GatiShakti
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space