*कल रायगढ़ में महारैली का आयोजन होगा, जिसमें 1500 संविदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे!!*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कल रायगढ़ में महारैली का आयोजन होगा, जिसमें 1500 संविदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे!!*
*आज संविदा प्रथा का पुतला दहन कर सरकार को वादा याद दिलाया!!*
बड़े अक्षर में नियमितिकरण लिखकर बनाया गया मानव श्रृंखला!!
*रायगढ़ दिनांक 05 जुलाई 2023*
सरकार को वादाखिलाफी का याद दिलाने के लिए संविदा कर्मचारी तरह-तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में आज संविदा कर्मचारियों ने संविदा प्रथा का सांकेतिक पुतला दहन करते हुए एक बार फिर से अपना आक्रोश प्रकट किया है संविदा कर्मी लगातार 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे हुए हैं और रोज सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नियमितीकरण की मांग को पूरा कराने भरपूर कोशिश कर रहे हैं!
संघ के आह्वान पर लगातार यह कोशिश की जा रही है की आने वाले बजट सत्र में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर अपनी मांगे मनवाने जाए ज्ञात हो कि 18 जुलाई से 21 जुलाई तक अनुपूरक बजट सत्र चलने वाला है जिसे ध्यान में रखते हुए संविदा प्रथा का पुतला दहन किया गया!
*कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से चरमराई चिकित्सा व्यवस्था*
संविदा कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से जो चिकित्सा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है अस्पतालों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है नियमित कर्मचारी भी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में है ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था बहाल करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर आ रहा है यह बताना लाजमी होगा की संविदा कर्मियों द्वारा पिछले 5 सालों में यह पहला अनिश्चितकालीन आंदोलन है जिसमें केवल नियमितीकरण की मांग रखा गया है इससे पहले संविदा कर्मियों ने पांच दिवसीय हड़ताल किया था एवं 40 दिन से 33 जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रथ यात्रा का समापन 23 जून को हुआ था और संघ ने उसी दिन सरकार को 10 दिन का समय देते हुए 3 तारीख तक मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज करने की घोषणा कर दी थी जिसके तारतम्य में 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है!
*शहीद विप्लव त्रिपाठी के पिताजी आज संविदा संघ के सदस्यों को समर्थन देने पहुंचेंगे*
6 जुलाई को मिनी स्टेडियम रायगढ़ जिसका नाम बदल कर शहीद विप्लव त्रिपाठी के नाम से रखा गया है उसी शहीद के पिताजी संविदा कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए उनके यह रायगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा की किसी शहीद के घरवाले किसी आंदोलन को समर्थन लेने पहुंच रहे हैं शहीद विप्लव त्रिपाठी के पिताजी के साथ साथ फेडरेशन के पूर्व जिला संयोजक कलीम उल्लाह खान और पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप भी समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे!
*महारैली के माध्यम से दिखाएंगे अपनी ताकत*
संविदा कर्मचारी आज महारैली के माध्यम से पूरे शहर में भ्रमण करेंगे मिनी स्टेडियम से निकलकर चक्रपथ गोपी टॉकीज रामनिवास टॉकीज से होते हुए गांधी चौक पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर नारेबाजी की जाएगी एवं सुभाष चौक गौरी शंकर मंदिर अलंकार होटल चक्रपथ से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space