नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , व्यापारी से 22 लाख 50 हजार की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार… – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

व्यापारी से 22 लाख 50 हजार की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

व्यापारी से 22 लाख 50 हजार की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती, 5 जुलाई 23।

अप. क्र. 162/2023 धारा 392,34 भादवि सिद्वांत शर्मा उर्फ विक्की पिता लखेश्वर शर्मा उम्र 28 वर्ष सा . पुरानी बस्ती वार्ड 09 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ ( छ.ग. ), मंजू शर्मा पति लखेश्वर शर्मा उम्र 50 साल निवासी पुरानी बस्ती वार्ड 09 खरसीया थाना खरसिया जिला रायगढ ( छ.ग. ) एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने लूट के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी भरत अठवानी पिता स्व . उधोदास उम्र 59 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. का दिनांक 6 जून 2023 के 16:30 बजे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5 जून 2023 के अपने नौकर राजेश यादव एवं सेल्समेन सोमनाथ मजूमदार को लेकर गल्ला किराना का पैसा वसूली करने गया था जो कई गावों से पैसा वसूल कर 22 लाख 50 हजार रूपये को नौकर राजेश कुमार यादव के साथ लेकर सक्ती आ रहा था, तभी मोंहदी कला मोड के पास एक मोटर सायकल में तीन लोग रात्रि 07:30 बजे करीब आये और मोटर सायकल को धक्का देकर गिरा दिए और रकम रखे हुये थैले को लूटकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 392,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस अधीक्षक सक्ती जिला सक्ती एमआर . अहिरे द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये लूट के आरोपीयों को पकड़ने का निर्देष प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा रिपोर्ट दिनांक से लगातार संदेहीयों से पूछताछ किया गया । संदेही सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की, मंजू शर्मा एवं दो विधी से संघर्षरत बालक से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपीयों से लूट की रकम 10 लाख 10 हजार रू . को जप्त किया गया है। लूट कारीत करने में संलग्न अन्य 05 आरोपी हरिओम वर्मा , रोशन यादव , पुष्पेंद्र महंत , प्रशांत मिश्रा उर्फ पिंटू प्रशांत शर्मा उर्फ डेडेन , फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ।आरोपी सिद्वांत शर्मा उर्फ विक्की पिता लखेश्वर शर्मा उम्र 28 वर्ष सा . पुरानी बस्ती वार्ड 09 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ ( छ.ग. ), मंजू शर्मा पति लखेश्वर शर्मा उम्र 50 साल निवासी पुरानी बस्ती वार्ड 09 खरसीया थाना खरसिया जिला रायगढ ( छ.ग. ) तथा दो विधि से संघर्षरत बालक को दिनाक 5 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बता दे कि इस पूरे मामले में प्रशांत और सिद्धांत मास्टरमाइंड हैं वहीं उक्त मामले में पकड़ी गई महिला आरोपी मंजू मास्टरमाइंड सिद्धांत की मां है। वहीं आरोपियों का कनेक्शन दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र से भी बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में 9 आरोपियों में से 4 पुलिस की गिरफ्त में हैं जिनमें से दो नाबालिक हैं वहीं 5 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे द्वारा पत्रवार्ता लेकर खुलासा करते हुए बताया गया कि एएसपी गायत्री सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई थी, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित सेलुलर नेटवर्क और मुखबिरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। उक्त मामले में कुल 22 लाख 50 हजार की लूट हुई थी, जिसमें सभी आरोपियों ने पैसे आपस मे बांट लिए थे, और अलग अलग हो गए थे, पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 लाख 10 हजार बरामद हुए हैं वहीं बाकी के रकम अन्य फरार आरोपियों के पास होने की बात सामने आई है, उक्त घटना में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन में एक एक नाबालिक भी थे जिन्हें 2-2 लाख लूट की रकम का हिस्सा मिला था।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशि . डीएसपी चन्द्रहास सिन्हा , निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती , निरी . अमित सिंह , निरी.सतरूपा तारम , निरी , सुनीता नाग बंजारे , उप निरी लक्ष्मण खुंटे , सउनि शंकर लाल साहू प्रआर . अजय प्रताप कुर्रे , प्रआर कमल किशोर साहू प्रआर योगेश बंजारे, आर . जोगेश राठौर , आर . उमेश साहू आर . मनीष राजपूत , आर . राकेश राठौर , आर . फारूख खान , आर घनश्याम पाण्डेय , आर . दीपेन्द्र मधुकर , आर . खगेश राठौर , अनिल श्रीवास , आर . शनी जोशी , आर सुरेश कुर्रे सायबर टीम आर . खगेश्वर राठौर , कमलेश लहरे , आर . कमल किशोर सिदार, मआर आफशा परवीन एवं थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031