खतरे में शहर के रखवालों का परिवार..जर्जर भवन में विगत 10 वर्षों से रह रहे खरसिया चौकी पुलिस कर्मचारियों का परिवार.. नवीन कर्मचारी आवास के लिए केबिनेट मंत्री उमेश पटेल,गृहमन्त्री,डीजीपी,आईजी,एसपी को लिखा पत्र, जनहित में 25 हजार नागरिको के रक्षा में लगे परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता भूपेन्द्र वैष्णव ने रखी मांग…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रति
1. श्रीमान उमेश पटेल जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन(रायपुर)
2.श्रीमान ताम्रध्वज साहू जी गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन(रायपुर)
3.श्रीमान डीजीपी महोदय,छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
4 श्रीमान आईजी महोदय बिलासपुर संभाग(छग)
5.श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़
विषय-: खरसिया पुलिस चौकी कर्मचारी आवास जर्जर हो चुके के नव निर्माण बावत ।
महोदय,
उक्त सन्दर्भ में सादर निवेदन है कि
1)खरसीया शहर शहीद नंदकुमार पटेल जी के स्मारक के सामने खरसिया पुलिस विभाग का पुलिस चौकी एवं पीछे कर्मचारी आवास स्थित है।
2) खरसिया चौकी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा खरसिया शहर के 18 वार्डो सहित मदनपुर, महुआपाली,अंजोरीपाली,रतन महका,तेलिकोट,ठुसेकेला ग्राम पंचायतों के लगभग 25 हजार नागरिको के सुरक्षा एवँ कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
3) खरसिया चौकी में पदस्थ लगभग 25 पुलिस कर्मचारियों का परिवार विगत 10-15 वर्षों से जीर्ण शीर्ण एवं पूरी तरह से जर्जर हो चुके कर्मचारी आवास में निवास करते हैं।
4) पुलिस चौकी में कार्यकर्त कर्मचारियों की ड्यूटी अलग अलग वक्त में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमो,न्यायालय एवं आयोजनों में लगाई जाती है।
5)पुलिस चौकी कालोनी में रहने वाले परिवार में छोटे छोटे मासूम स्कूली बच्चे भी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं।
6) पुलिस स्टाफ क्वार्टर जो कि लगभग 40-50 वर्ष पूर्व छप्पर वाला बना हुआ है । चूंकि वर्तमान ने वर्षा प्रारंभ हो चुका है ।
7) कर्मचारी आवास के धामा मंदिर के सामने स्थित पक्का मकान भी लगभग खंडहर की तरह हो चुका है। आये दिन उक्त भवन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो के गिर चुका है।
8) 25 हजार नागरिको के सुरक्षा में तैनात पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर उक्त कर्मचारी आवास के शिघ्र मरम्मत अथवा नवीन कर्मचारी भवन निर्माण की आवश्यकता है। ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी से बचा जा सके।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है। कि खरसिया सरकारी पुलिस चौकी कर्मचारी आवास के तत्काल मरम्मत एवं नवीन कर्मचारी आवास के निर्माण की कार्यवाही की जाए।
स्थान-खरसिया
दिनाँक-29/06/23
संलग्न-: जर्जर भवन की फोटो एवं वीडियो(उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत)
………………………. ..भूपेन्द्र किशोर वैष्णव अधिवक्ता(सामाजिक कार्यकर्ता) खरसिया-जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़
मो:
🎴9425536505
🎴9754160816

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space